कानपुर में इरफान के घर पहुंचीं सपा की मेयर प्रत्याशी:पत्नी नसीम सोलंकी ने ठुकरा दी थी मेयर पद की दावेदारी

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर मेयर सीट पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की पत्नी बंदना बाजपेई को मेयर पद का दावेदार बनाया गया है। हालांकि ये टिकट पहले पार्टी की तरफ से इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम को दिया जाना था। लेकिन नसीम ने पार्टी के ऑफर को ठुकरा दिया। इसके बाद बंदना बाजपेई के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी।

इरफान के घर पहुंचीं मेयर प्रत्याशी
विधायक और मेयर प्रत्याशी बनने के बाद दोनों ही जाजमऊ स्थित इरफान सोलंकी के घर मिलने के लिए पहुंचे। इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी और मां खुर्शीदा बानो ने विधायक और बंदना को मिठाई खिलाकर बधाई दी। नसीम ने कहा कि जरूरत पड़ी तो प्रचार में घर के बाहर निकलेंगे। गुरुवार देर शाम मुलाकात हुई।

विधायक ने लगाए प्रमिला पांडेय पर आरोप
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने तत्कालीन मेयर प्रमिला पांडेय पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने इतना ही अच्छा काम किया है तो पार्टी उन्हें टिकट देने से अंदरखाने क्यों इंकार कर रही हैं। कहा कि भाजपा से बड़ी संख्या में लोग नाराज हैं। इसका सीधा फायदा सपा पार्टी को मिलेगा।

आज दोपहर में हुई घोषणा

कानपुर मेयर सीट पर सपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। आज समाजवादी पार्टी ने भी ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए सपा व‍िधायक अम‍िताभ बाजपेयी की पत्‍नी वंदना बाजपेयी को उम्‍मीदवार बनाया है। बंदना आर्य नगर सीट से सपा विधायक अमिताभ बाजपेई की पत्नी हैं।

कानपुर में मेयर सीट पर चुनाव भाजपा और सपा के बीच टक्कर का होने की पूरी उम्मीद है। वहीं कांग्रेस ने भी ब्राह्मण प्रत्याशी के तौर पर आशनी अवस्थी को प्रत्याशी बनाया है।

पैनल में तीन नाम भेजे गए थे
कानपुर से वंदना की टिकट को लेकर कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे। बता दें कि सपा की बुधवार को हुई उच्च स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में महापौर प्रत्याशी चयन के लिए तीन महिलाओं का पैनल तैयार किया गया था। जिलाध्यक्ष फजल महमूद तीन सदस्यों के नाम का पैनल स्वयं पार्टी प्रमुख को सौंपा था।

इरफान की पत्नी के नाम पर भी चर्चा थी
बैठक के दौरान विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी के नाम पर भी चर्चा हुई लेकिन उनके रुचि न लेने से पैनल में नाम शामिल नहीं किया गया। पार्टी नेताओं के अनुसार पैनल में बंदना बाजपेई, नीलम रोमिला सिंह और मनी ओमर का नाम शामिल किया गया था।