brijesh patak

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सख्त, सील हुए अमरोहा के दो अस्पताल

Lucknow
  • बीमार अस्पतालों को स्वस्थ बनाने को डिप्टी सीएम की लगातार कार्रवाई जारी
  • बाहर की दवा लिखने वाले चिकित्सकों पर दिए जांच के आदेश

लखनऊ। बीमार अस्पतालों की व्यवस्थाओं को स्वस्थ बनाने के लिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की लगातर कार्रवाई जारी है। गुरुवार को डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर अमरोहा के दो अस्पतालों को सील कर दिया गया। अलग-अलग जिलों में भी कार्रवाई हुई हैं। जिसमें उप मुख्यमंत्री का कहना है कि कार्य में लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। डिप्टी सीएम ने बताया कि जनपद अमरोहा के गजरौला स्थित हसन नर्सिंग होम व धनौरा में अपोलो हॉस्पीटल पर कार्रवाई की गई है। दोनों अस्पतालों में लापरवाही के चलते महिलाओं की मृत्यु होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। उक्त दोनों अस्पतालों को सील कर मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं और एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट आने के पश्चात प्रकरण में मुकदमा भी दर्ज किया जा रहा है। वहीं, सीएचसी बीकापुर (अयोध्या) में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉ. अभिषेक विश्वास द्वारा मरीज को बाहर की दवाएं लिखे जाने संबंधी प्रकरण का संज्ञान लेते हुए उनका तबादला कर दिया गया है। साथ ही सीएचसी के अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए गए हैं। जिला मेडिकल कॉलेज, प्रतापगढ़ में तीमारदारों से मारपीट करने के मामले में प्रधानाचार्य से तीन दिन में रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जनपद जौनपुर के भागवत चिकित्सालय में महिला के इलाज में लापरवाही बरतने के मामले में भी सीएमओ को जांच के आदेश जारी किया गया। डिप्टी सीएम की ताबड़तोड़ कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हलचल पैदा हो गयी है।