पंचायत चुनाव में प्रधानों के लिए घोषित किए गए ये चुनाव चिन्ह, ‘तोप-त्रिशूल’ तो जिला पंचायत सदस्य को ‘कुल्हाड़ी-पिस्टल’

Agra Zone UP

आगरा(www.arya-tv.com) आगरा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रधानों के लिए तोप, त्रिशूल, धनुष पर मुहर लगेगी तो जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कुल्हाड़ी और पिस्टल चुनाव चिह्न होंगे। पंचायत में मतदान के लिए सोमवार को जिला प्रशासन ने नमूना मतपत्र जारी किए। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए 164 चुनाव चिह्न हैं। मतदान के लिए प्रत्येक मतदाता को अलग-अलग रंग के चार मतपत्र मिलेंगे।

पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के लिए तय हुए चुनाव चिह्नों में हथियारों की अच्छी खासी संख्या है। प्रधान पद के उम्मीदवारों के लिए तोप, त्रिशूल, धनुष, गदा, हथौड़ा समेत सबसे ज्यादा 57 चुनाव चिह्न हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी निर्मला फौजदार ने कहा कि एक पंचायत में प्रधान पद के 57 से अधिक उम्मीदवार होने नहीं होंगे। अगर किसी में 58 उम्मीदवार होंगे तो फिर 58वें प्रत्याशी के लिए चुनाव चिह्न आयोग से मांगना पड़ेगा।

जिला पंचायत सदस्यों के लिए पिस्टल, कुल्हाड़ी के अलावा आरी, गमला, गिटार, फावड़ा-बेल्चा, सितारा, तराजू समेत 53 चुनाव चिह्न हैं। इसी तरह सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए तलवार, गुल्ली-डंडा, चकला-बेलन, दमकल आदि 36 चुनाव चिह्न हैं। सदस्य ग्राम पंचायत के लिए बंदूक, फरसा, रिक्शा, तंबू, डमरू आदि सबसे कम 13 चुनाव चिह्न जारी हुए हैं। बुधवार को अपराह्न तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

चार वोट डालेगा एक मतदाता

जिला पंचायत चुनाव में प्रत्येक मतदाता चार वोट डालेगा। मतदेय स्थल पर उसे जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य के मतदान के लिए चार मतपत्र प्रदान किए जाएंगे। इन मतपत्रों पर मुहर लगाकर मतदाता को मतपेटिका में डालना होगा।

ये होगा मतपत्रों का रंग
– सदस्य जिला पंचायत-गुलाबी
– सदस्य क्षेत्र पंचायत- नीला
– सदस्य ग्राम पंचायत- सफेद
– प्रधान ग्राम पंचायत- हरा