गोरखपुर में अब नही होगा जलजमाव, बनने जा रही आरसीसी

Gorakhpur Zone

गोरखपुर (www.arya-tv.com) गोरखपुर शहर के एक बड़े क्षेत्र को जलभराव से मुक्त बनाने के लिए 9.682 किलोमीटर लंबे गोड़धोइया नाला को आरसीसी बनाया जाएगा। इस पर 144.82 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। बजट स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद नाला बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। पक्का नाला बन जाने से महानगर में करीब 200 से अधिक मोहल्लों के चार लाख से अधिक लोगों को फायदा होगा। उन्हें जल भराव से मुक्ति मिल सकेगी।

जीडीए उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में गठित टीम ने तैयार कराया नाले का एस्टीमेट

मेडिकल कालेज रोड के किनारे स्थित कालोनियों सहित कई मोहल्लों के लोगों को इस बार बरसात में कई दिनों तक जल भराव की समस्या का सामना करना पड़ा। कई लोगों के घरों में पानी घुस गया। लोगों को अपना घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां शरण लेनी पड़ी थी। मेडिकल कालेज रोड के साथ बनाए गए नाले के कारण मोहल्लों का पानी न निकल पाने से यह समस्या आयी थी। जांच में यह बात भी सामने आयी कि प्राकृतिक गोड़धोइया नाले में ठीक से बहाव न होने के कारण पानी निकल नहीं पा रहा है।

सीएम ने द‍िया था पक्‍का करने का न‍िर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस नाले को पक्का बनाने का निर्देश दिया था। उसके बाद जीडीए उपाध्यक्ष प्रेम रंजन सिंह की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया। कमेटी ने नाले का निरीक्षण कर इसके निर्माण पर आने वाले खर्च का अनुमान लगाया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सदर कुलदीप मीणा एवं तहसील लालजी विश्वकर्मा ने इस प्राकृतिक नाले पर कई जगह अतिक्रमण भी चिह्नित किया है। जल्द ही इस नाले के प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल सकती है।

ऐसा होगा नाले का स्वरूप

आरसीसी गोड़धोइया नाला का निर्माण शाहगंज स्थित माता महाकाली के मंदिर से शुरू होगा और इसका अंतिम छोर रामगढ़ताल रेलवे पुल के पास होगा। पूरी लंबाई में इस नाले की चौड़ाई 20 मीटर रखने का प्रस्ताव किया गया है। नाले की गहराई डेढ़ मीटर से लेकर 2.75 मीटर तक होगी। जरूरत पड़ने पर अतिक्रमण भी हटाया जाएगा।

गोड़धोइया नाले को आरसीसी बनाने के लिए आगणन तैयार कर लिया गया है। इसपर करीब 144.82 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद काम शुरू करा दिया जाएगा। – प्रेम रंजन सिंह,