सर्दी का सितम…यूपी के कई शहरों में छाएगा घना कोहरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

# ## Environment

(www.arya-tv.com) लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले 4 दिनों के अंदर मौसम करवट लेगा. इसके तहत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान है. लखनऊ मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी कर दिया है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक अगले 4 दिनों में प्रदेश के ऐसे जिले जो नदी के आसपास हैं या जहां पर पेड़ पौधे ज्यादा हैं वहां पर घना कोहरा देखने को मिलेगा. दूसरे जिलों में भी घना कोहरा छाने का पूर्वानुमान है, इसीलिए अलर्ट जारी किया गया है.

लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि इन दिनों प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सुबह 9:00 तक घना कोहरा देखने के लिए मिल रहा है. रात के वक्त विजिबिलिटी और कम होती जा रही है, जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, हालांकि दिसंबर का मध्य चल रहा है ऐसे में सर्दी बढ़ने का पूर्वानुमान है.

आठ डिग्री सेल्सियस पहुंचा तापमान
प्रदेश में इन दिनों अधिकतम तापमान में कोई बड़ी गिरावट नहीं देखी जा रही है. अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस तक ही चल रहा है, लेकिन न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट होती जा रही है. प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में रिकॉर्ड किया गया, जहां पर 8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. इसके अलावा बरेली और गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस, बहराइच और मेरठ में 10 डिग्री सेल्सियस और अलीगढ़ में 13 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.