नाथद्वारा की धर्मशाला में साधु का मर्डर या सुसाइड? जली हुई लाश मिलने से मचा हड़कंप

National

(www.arya-tv.com) राजस्थान के नाथद्वारा मंदिर थाना इलाके में सन्न करने वाला मामला सामने आया है, जब एक साधु का शव धर्मशाला में बरामद हुआ। साधु की लाश जली हुई हालत में थी। जब लोगों ने देखा तो शव से धुआं भी उठ रहा था।

बताया जा रहा कि एक दिसंबर को ये साधु धर्मशाला में आकर रुका था। उसकी पहचान चित्तौड़गढ़ निवासी 75 वर्षीय भगवत दास के रूप में की गई है। तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद मामले टीम ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

नाथद्वारा की धर्मशाला में मिला शव

बताया जा रहा कि राजसमंद जिले के नाथद्वारा मंदिर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक धर्मशाला में 75 साल के शख्स का जला हुआ शव मिला। पुलिस ने बताया कि सुबह कमरे से धुआं निकलते देख लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो व्यक्ति पूरी तरह जला हुआ मिला। उसने आगे बताया कि कमरे में मिले एक आधार कार्ड से उसकी पहचान चित्तौड़गढ़ निवासी भगवत दास (75) के रूप में की गई है।

एक दिसंबर को धर्मशाला में आकर रुके थे

पुलिस के मुताबिक, फोटो से मृतक साधु जैसे नजर आ रहे। फिलहाल पुलिस ने भगवत दास के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने आगे कहा कि भगवत दास उस धर्मशाला में एक दिसंबर को आकर रुके थे।

थानाधिकारी सुनील शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के मुर्दाघर में रखा गया है। उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके यहां पहुंचने पर शनिवार को पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

मर्डर या सुसाइड? पुलिस कर रही जांच

राजस्थान में साधु की मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है। पहले ही श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या का मामला गरमाया हुआ है।

राजस्थान सरकार ने मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया। उधर राजसमंद में साधु की मौत को लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा। बड़ा सवाल यही है कि आखिर 75 साल के भगवत दास के साथ क्या हुआ है?