दिल्ली को दहलाने की धमकी के पीछे कहीं IS तो नहीं? पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा

# ## National

(www.arya-tv.com)दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में स्कूलों को बम से उड़ा देने का धमकी पत्र भेजा गया था। पुलिस को मामले की जांच में एक ईमेल एड्रेस को लेकर चौंकाने वाले सबूत मिले हैं। सूत्रों के मुताबिक जिस ईमेल आईडी से पुलिस को लेटर भेजा गया था, उसका नाम savariim@mail.ru है। सवारीइम यानी तलवारें टकराना अरबी भाषा का शब्द होता है। इसका इस्तेमाल 2014 में पहली बार सामने आया था, जब इस्लामिक स्टेट यानी आईएस दुनियाभर में इसके जरिए अपना प्रोपेगेंडा फैला रहा था। दिल्ली पुलिस जांच कर रही है कि ईमेल के पीछे आईएस है या कोई उसे बीच में ला रहा है? हो सकता है कि ये किसी की साजिश हो? माना जा रहा है कि इसमें पाकिस्तान का हाथ हो सकता है। क्योंकि आईएसआई की मदद से भारत के खिलाफ साइबर जंग की शुरुआत आईएस कर सकता है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मामले में धारा 120बी यानी साजिश और आईपीसी 506 यानी जान से मारने की धमकी के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जांच काउंटर इंटेलिजेंस टीम की स्पेशल सेल करेगी। ईमेल के कंटेंट को एफआईआर में लिखा गया है। सूत्रों के मुताबिक सेंट्रल एजेंसियों को शक है ISI के साथ चीन की भी साजिश हो सकती है। भारत मे पैनिक फैलाने के लिए एक शख्स यह सब नहीं कर सकता। सभी ऐंगल से जांच हो रही है।

बम निरोधक दस्ते ने चलाया तलाशी अभियान

नई दिल्ली में मयूर विहार के मदर मैरी, द्वारका के डीपीएस, संस्कृति स्कूल को भी ईमेल किया गया था। डीपीएस ने सुबह छह बजे ही पुलिस को बता दिया था कि मेल आया है। जिसके बाद प्रशासन की ओर से दमकल कर्मियों को भेजा गया था। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने स्कूल में तलाशी अभियान चलाया था।वहीं, स्कूल ने पैरेंट्स को मैसेज भेजा कि बच्चों को ले जाएं। जिसके बाद लोग स्कूलों में आने लगे। एक अभिभावक ने बताया कि बच्चों को ले जाएं, ये मैसेज मिला था। क्यों ले जाएं? ये नहीं बताया गया। उनका बेटा डीपीएस में पढ़ता है। कई अभिभावक ऐसे भी बताए गए हैं, जिन्होंने मैसेज देखा ही नहीं।