आशियाना में पानी की बेहतर व्यवस्था होगी: महापौर

Lucknow

जलकल विभाग, नगर निगम, लखनऊ द्वारा महापौर सुषमा खर्कवाल के आदेशों के क्रम में नई पहल एवं भविष्य मे होने वाली दुर्घटना से बचाव के लिये 2 टंकियों का ध्वस्तीकरण एवं पुनर्निर्माण का कार्य एवं 2 नग नलकूपों के रिबोर का कार्य कराये जाने हेतु महापौर द्वारा उद्घाटन आशियाना काॅलोनी स्थित पानी की टंकी के परिसर में किया गया है जिसमें विद्यावती प्रथम वार्ड सेक्टर-एफ, एल0डी0ए0 काॅलोनी, कानपुर 2000 कि0ली0, सेक्टर-एफ सम्पूर्ण क्षेत्र, आशियाना काॅलोनी, विद्यावती तृतीय वार्ड, सेक्टर-जे, रेलनगर एल0डी0ए0 काॅलोनी, कानपुर रोड, 800 कि0ली0, सेक्टर-एफ सम्पूर्ण क्षेत्र, आशियाना काॅलोनी, हिन्दनगर वार्ड, सेक्टर-डी, कानपुर रोड, पम्प नं0-1 (ओ0एच0टी0 परिसर), सेक्टर-डी सम्पूर्ण क्षेत्र, सचिवालय काॅलोनी, विद्यावती तृतीय, पम्प नं0 6, सेक्टर-एच,सेक्टर-एच शामिल हैं।

कार्यक्रम में सौरभ सिंह मोनू पार्षद, लवकुश रावत पार्षद प्रतिनिधि, कुलदीप सिंह महाप्रबन्धक जलकल विभाग मनोज कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता उ0प्र0 जल निगम (नगरीय), शुभम शुक्ला, परियोजना प्रबन्धक सी0एण्ड0डी0एस0, उ0प्र0 जल निगम (नगरीय) एवं अमरेन्द्र प्रताव सिंह व अनिल कुमार अवर अभियन्ता, जलकल विभाग तथा क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि व सम्मानित नागरिक उपस्थित हुए।