5 माह बाद बरेली में CM योगी का दौरा:निकाय चुनाव में करेंगे जनसभा

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में दूसरे चरण में 11 मई को निकाय चुनाव की वोटिंग है। 4 मई को पहले चरण का चुनाव प्रदेश के 37 जिलों में पूरा हो गया। दूसरे चरण के चुनाव के लिए भाजपा नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। बरेली में 7 मई को सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को सम्बोधित करेंगे। सीएम पांच माह बाद बरेली में कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर भाजपा के सांसद, विधायक, मंत्रियों ने तैयारी शुरू कर दी है। सीएम योगी के कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी अधिकारियों के साथ जनसभा स्थल और हेलीपेड पर सुरक्षा प्लान को लेकर भी बैठक की।

शाहजहांपुर से बरेली पहुंचेंगे सीएम योगी  

7 मई को सीएम शाहजहांपुर जिले में जनसभा करेंगे। विशेष हेलीकॉप्टर से सीएम 7 मई की दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर बरेली पुलिस लाइन हेलीपेड पहुंचेगे। यहां से सीएम कार द्वारा जनसभा स्थल के लिए रवाना होंगे। 3 बजकर 50 मिनट पर सीएम बरेली कॉलेज स्थित हॉकी के मैदान पर कार्यक्रम में पहुंचेगे। यहां सीएम भाजपा प्रत्याशी डॉ उमेश गौतम के समर्थन में जनसभा करेंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री ओर सांसद संतोष गंगवार, बरेली के महापौर प्रत्याशी डॉ उमेश गौतम, विधायक और अन्य पदाधिकारी भी मंच पर मौजूद रहेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल रहेंगे।

तैयारियों में जुटे पुलिस प्रशासनिक अफसर

एक घंटे के कार्यक्रम के बार सीएम वापस हेलीकाप्टर से रवाना होंगे। सुरक्षा को देखते हुए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एडीजी पीसी मीना, आईजी डॉ राकेश कुमार भी तैयारियों में जुट गए हैं।

भाजपा मेयर प्रत्याशी डॉ उमेश गोतम, सांसद, सभी विधायक प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह और वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है। बरेली स्मार्ट सिटी योजना का शहर है, जहां करोड़ों रुपये के विकास कार्य चल रहे हैं।