दिल्ली हावड़ा रेल ट्रैक पर दो किशोरियों के शव मिलने से मचा हड़कंप

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) औरैया जिले में ढिकियापुर कंचौसी डेरा की रहने वाली पूनम (16), सपना (14) पुत्री स्वर्गीय अशोक कुमार के शव सुबह नौ बजे के करीब दिल्ली हावड़ा रेल ट्रैक के डाउन लाइन पर पड़े मिले। दोनों के शव 50 मीटर के फासले में पड़े थे।

अनुमान लगाया जा रहा है कि किशोरियों ने ट्रेन से कटकर जान दी है। वहीं परिजनों ने खेत पर गेहूं की कटाई करने के लिए जाते समय हादसा होने की बात कही है।घटना की जानकारी मिलते ही दिबियापुर पुलिस के साथ जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस हादसा व आत्महत्या के बिंदुओं पर जांच कर रही है।