(www.arya-tv.com) आगरा के लोहामंडी थाना क्षेत्र के घनी आबादी वाले क्षेत्र तोता का ताल स्थित एक साइंस उपकरण की दुकान और गोदाम में रविवार रात को आग लग गई। दमकलों ने आधा घंटे में आग बुझाई। इस दौरान लोग दहशत में रहे।
थाना लोहामंडी के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र शंकर पांडेय ने बताया कि ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी राजीव कुमार की तोता के ताल पर दुकान है। पहली मंजिल पर गोदाम बना है। वह साइंस के उपकरण और अन्य सामान की बिक्री करते हैं। रविवार रात तकरीबन साढ़े नौ बजे लोगों ने गोदाम से आग की लपटें उठते हुए देखीं। इस पर लोगों की भीड़ मौके पर जुटना शुरू हो गई।
दुकान और गोदाम में आग लगने की सूचना पर मालिक राजीव भी मौके पर आ गए। सूचना पर पुलिस और तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। तकरीबन आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने तक लोगों में दहशत बनी रही। क्योंकि ये गोदाम घनी बस्ती में था, जिससे लोगों के डर था कि आग कहीं फैलकर उनके घर और प्रतिष्ठानों को चपेट में नहीं ले ले।
आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है। आग से लाखों का माल जल गया। वहीं शाम को आगरा कालेज के बाहर रखे प्याऊ के छप्पर में आग लग गई। सूचना पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई।