बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुलंदशहर में जमकर नारेबाजी करते हूए दिया धरना

Meerut Zone

(www.arya-tv.com) बुलंदाहर में बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने झोपड़ी बनाकर रह रहे बाहरी लोगों को यहां से हटाने की मांग की और एसडीएम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया। वहीं पूर्व में शिकायत पर सुनवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया। सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ता एकत्र होकर एसडीएम कार्यालय पर पहुंच गए और कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाहरी व्यक्ति खुर्जा में पॉलिटेक्निकल मैदान के निकट झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। जिनके रोहिंग्या होने का उन्हें शक है। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व में कोतवाली प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।

जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ भी जमकर नारे लगाए। कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है। वह धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे। उधर सीओ संग्राम सिंह कार्यकर्ताओं को समझाने में जुटे हुए हैं।

धरना प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता डीएम एसएसपी के पुतले लेकर भी एसडीएम कार्यालय के बाहर पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। हालांकि सीओ कार्यकर्ताओं को समझाने में जुटे हैं।