सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को देखने को मिली तेजी

Business

(www.arya-tv.com) सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त देखी जा रही है। घरेलू वायदा बाजार में भी सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अक्टूबर 2023 की डिलीवरी वाला सोना बुधवार दोपहर 0.05 फीसदी या 31 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 58,605 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। वहीं, वैश्विक स्तर पर भी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में बढ़त देखी गी गई है।

चांदी में उछाल

चांदी की घरेलू वायदा कीमतों में बुधवार को बढ़त देखने को मिली। एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 सितंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी का भाव बुधवार दोपहर 0.90 फीसदी या 645 रुपये की बढ़त के साथ 72,627 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करता मिला। वहीं, 5 दिसंबर 2023 की डिलीवरी वाली चांदी इस समय 0.90 फीसदी या 660 रुपये की बढ़त के साथ 74,049 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

सोने का वैश्विक भाव

वैश्विक बाजार की बात करें, तो यहां भी सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 0.30 फीसदी या 5.70 डॉलर की बढ़त के साथ 1931.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 0.35 फीसदी या 6.66 डॉलर की बढ़त के साथ 1904.36 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

चांदी का वैश्विक भाव

वैश्विक बाजार में चांदी के भाव भी बुधवार को बढ़त के साथ ट्रेड करते दिखे। कॉमेक्स पर चांदी वायदा 1.44 फीसदी या 0.34 डॉलर की बढ़त के साथ 24.11 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.31 फीसदी या 0.31 डॉलर की बढ़त के साथ 23.71 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।