हरदोई के युवा ने भारत का नाम रोशन किया,यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुश पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर

Lucknow
  • हरदोई के युवा ने भारत का नाम रोशन किया,यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुश पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के कोथांवा ब्लॉक के आंट सांट गांव के होनहार युवक अभिनीत मौर्य ने 22 अगस्त 2023 को अपनी जान की परवाह किए बिना अदम्य साहस, उत्साह एवं राष्ट्र प्रेम का परिचय देते हुए यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुश (ऊंचाई 18810 फिट) पर देश की आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर अपने देश अपने प्रदेश अपने जिले व अपने क्षेत्र,अपने गांव का नाम रोशन किया है। इस खबर से पूरे हरदोई में खुशी की लहर है।