आगरा।(www.arya-tv.com) ताजनगरी के लोगों की हालत अब और चिन्ता जनक होती जा रही है, वायरस की चपेट में लगातार लोग आ रहे है कही ऐसा न हो की बात हाथ से निकल जाएं। संक्रमण को शहर में अब तीन महीने से ज्यादा समय हो चुका। इस पर काबू तो हो नहीं पा रहा, अलबत्ता एक बड़े खतरे की ओर शहर बढ़ रहा है। जैसा देशभर में कहा जा रहा है कि मानसून के सीजन में यह और कहर बरशाएगा, यदि यह बात सही है तो एक सप्ताह बाद ताजनगरी में मानसून सक्रिय होगा और अनलॉक हए बाजारों में उमड़ी भीड़ कोरोना की वह कैरियर होगी, जिसे रोक पाना या संभाल पाना मुश्किल होगा।
आगरा में शुक्रवार रात तक वायरस की चपेट में आठ और लोग आने से कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1124 पर पहुंच चुका है। वहीं एक और व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या 73 पर आ गई है। छह मरीजों के ठीक होने के बाद अब तक आगरा में 914 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 137 एक्टिव केस शहर में हैं। शुक्रवार तक 18287 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं गुरुवार तक 17980 कुल सैंपल हुए थे। यानि एक दिन में 307 लोगों की जांच हुई। कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में जांच का आंकड़ा 600 से ऊपर रहा था। 44 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर में 18 हजार सैंपल मामूली ही है।
हालांकि आगरा में ठीक होने वाले लोगों की दर 81.02% पर आ गई है। आगरा जनपद मैं टोटल 70 कंटेन्मेंट और बफर जोन में अलर्ट है। इनमें से शहरी क्षेत्र में 47 और देहात क्षेत्र में 23 जोन प्रभावी हैं। कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई। वहीं, शुक्रवार को कोरोना संक्रमित कारोबारी की पत्नी सहित आठ नए केस आए थे, इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1124 हो गई है। 65 साल के कोरोना संक्रमित मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराया गया। उन्हें सेप्टीसीमिया भी था, उनका इलाज किया गया। मगर, तबीयत में सुधार नहीं हुआ, मरीज की मौत हो गई।
कोरोना पॉजिटिव 73 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, नमक की मंडी क्षेत्र के कारोबारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी, उनकी 53 साल की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। 67 साल की किरावली क्षेत्र की महिला मरीज को भर्ती किया गया। इनका आपरेशन होना था, जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। 39 साल के जगजीत नगर कॉलोनी के मरीज, 53 साल के ककुआ निवासी मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर भर्ती कराया गया, इन दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 59 साल के ईदगाह निवासी मरीज की आपरेशन से पहले कोरोना की जांच कराई गई। इसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आई 66 साल की मलपुरा निवासी महिला और 50 साल के सोहल्ला आगरा कैंट निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।