आगरा में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:ईयरफोन लगाए होने से नहीं सुनाई दी ट्रेन की आवाज

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में खेत से चारा लेने गए 20 वर्षीय युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। मौत की सूचना से घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि युवक ने कान में ईयरफोन लगा रखा था। उसे ट्रेन के आने की आहट नहीं हुई। इसी बीच वो ट्रेन की चपेट में आ गया।

थाना किरावली के अंतर्गत गांव महुअर निवासी शुभम पुत्र पप्पू 20 वर्ष कानों में ईयर फोन लगाकर खेत पर चारा लेने गया था। लौटते समय आगरा कोटा रेल मार्ग गेट नंबर 58 के पास, दक्षिणी बाईपास पुल के नीचे, आगरा की तरफ से कोटा जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया। कानों में ईयर फोन लगे होने की वजह से ट्रेन की आवाज नहीं सुनाई दी। जिस कारण शुभम की दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं पास ही खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने समझा कि ट्रेन से कोई यात्री गिर गया है। आनन-फानन में खेतों में मजदूरी कर रहे लोगों ने इस हादसे की सूचना किरावली एवं आरपीएफ आगरा को दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को ले जाकर दाह संस्कार कर दिया।

सूचना पर ईदगाह से आरपीएफ के एसआई रामकिशन मीणा दो सिपाहियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं सूचना पर थाना किरावली की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। आरपीएफ एवं लोकल पुलिस डेड बॉडी को ढूंढते रहे, लेकिन तब तक परिजनों ने मृतक का दाह संस्कार कर दिया था।

आरपीएफ के एसआई रामकिशन मीणा एवं सिपाही गांव महुअर में ग्राम प्रधान चंदन सिंह के घर घटना की जानकारी जुटाने के लिए लगे हुए थे।