झमाझम बारिश ने खुश कर दिये किसनों के चेहरे

UP Varanasi Zone

वाराणसी।(www.arya-tv.com) वाराणसी में गुरुवार की सुबहझमाझम बारिश शुरु हो गई। इससे किसानों के चेहरे तो खिले ही, काशीवासियों को भी उमस से राहत मिली। वहीं मानसून की बारिश होने के साथ ही वाराणसी सहित पूर्वांचल के खेतों में धान की रोपाई भी तेज हो गई है। बीते बुधवार को भी तमाम गांवों में रोपाई हुई। साथ ही रोपाई के लिए खेत तैयार करने के साथ ही किसानों ने एडवांस में धान की नर्सरी भी उखाड़कर रख लिया। किसान मेड़ उंची कर बारिश के पानी को खेतों में एकत्रित करते दिखे। वहीं मौसम विज्ञानियों ने कहा है कि अभी 21 जून तक बारिश की संभावना बनी हुई है। अगर ऐसा होता है तो जो लोग धान की रोपाई कर लिए हैं उनके लिए बहुत अच्छा होगा।

वहीं दूसरी तरफ आकाशीय बिजली गिरने से सोनभद्र में तीन और जौनपुर में तीन की मौत हो गई।जून माह में औसतन 111 मिमी बारिश होनी मानी जाती है। अगर चार दिनों तक लगातार बारिश होती है तो यह औसत से अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं बरसात होने से पारे में भी गिरावट हुई, जिसके कारण लोगों को गर्मी से भी राहत मिली। बाबतपुर स्थित मौसम विभाग की ओर से बीते बुधवार को 2.6 मिमी एवं केंद्रीय जल आयोग की खिड़किया घाट स्थित साइट के अनुसार 6.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञानी प्रो. एसएन पांडेय ने बताया कि यह मानसून की ही बारिश है।

मानसून की गति इस बार तेज है, जिसकी वजह से लखनऊ तक पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि देहात में कम लेकिन शहरी क्षेत्र में अधिक बारिश हुई है। तीन दिनों से हो रही बरसात से जहां खेतों में पानी एकत्रित होने लगा है, वहीं किसान धान की रोपाई भी तेज कर दिए हैं। कुछ किसान बरसात होने से पहले निजी नलकूपों से धान की नर्सरी डाल चुके थे। प्री मानसून की बारिश होने पर धान की नर्सरी को उखाड़ कर अब वे सांडा तैयार करने में बड़ी तन्मयता से जुट गए हैं। धान के साथ ही अरहर, मूग, उड़द व अन्य बरसाती सब्जियों की बोआई भी आसान हो जाएगी। जंसा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में बुधवार शाम बारिश से रामाश्रय विश्वकर्मा काकच्चा मकान गिर गया।

इसमें पड़ोस में ही टीनशेड में बैठे सतीश विश्वकर्मा बुरी तरह से जख्मी हो गए। गृहस्थी का सामान भी दब गया। परिवार के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जौनपुर के मछलीशहर क्षेत्र के वामी गांव में आम के पेड़ के पास गिरी आकाशीय बिजली से दो बच्चों की मौत हो गई। पंवारा थाना क्षेत्र के उक्त गांव के जीतलाल पाल के बच्चे उज्ज्वल (8) व शिक्षा (6) पेड़ के पास बुधवार को दोपहर बाद आम बीन रहे थे। उसी समय बादल घिर आए और बारिश होने लगी। इतने में आम के पेड़ के पास बिजली गिरी और आम बीन रहे दोनों बच्चे झुलस गए। थोड़ी देरबाद दोनों की मौत हो गई है। पानी बंद होने पर जब घर के लोग मौके पर गए तो दोनों मृत पड़े थे।

शाहगंज क्षेत्र के अरगुपुर खुर्द गांव निवासी फिरतू बिंद की पुत्री मंजू (22) बुधवार की शाम करीब छह बजे बारिश के दौरान घर स्थित एक रिहायशी छप्पर बैठी थी। अचानक गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। सोनभद्र में बुधवार की दाेपहर बाद बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से अलग-अलग क्षेत्रों में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक झुलस गया। इसके साथ ही छह बकरियों की भी मौत हो गई। राबर्ट्सगंज नगर में आकाशीय बिजली गिरने से लाखों रुपये के विद्युत उपकरण जल गए। कोन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत किशुनपुरवा में आकाशीय विजली के चपेट में आने से कृषक हीरालाल साह उम्र करीब 64 वर्ष पुत्र स्व.कालिका प्रसाद की मौत हो गई ।