सोहना के शाही मस्जिद में भीड़ ने की तोड़फोड़

National

(www.arya-tv.com) हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा धीरे-धीरे राज्य के अन्य हिस्सों में भी फैल गई थी। हिंसा के एक दिन बाद गुरुग्राम के सोहना में करीब 70-100 लोगों की भीड़ ने वहां के शाही मस्जिद में कथित तौर पर तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान मस्जिद में कई लोग मौजूद थे। सिख समुदाय के लोग उनके लिए मसीहा बनकर आए और जान पर खेलकर उन्हें बचाया।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस समय उग्र भीड़ ने मस्जिद में तोड़पोड़ की, उस समय शादी मस्जिद के इमाम, उनका परिवार और मदरसे में 10-12 बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। सिख समुदाय के लोगों ने उनलोगों को भीड़ से सुरक्षित बचाया। भीड़ ने मस्जिद पर मंगलवार को हमला बोला था। नूंह में सोमवार को हिंसा भड़की थी। मस्जिद में तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। पुलिस ने कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

इमाम कलीम ने बताया सबकुछ

मस्जिद में रहने वाले इमाम का नाम कलीम है। वह अपने चार भाई और परिवार के साथ वहां रहता था। कलीम ने बताया कि वे लोग काफी डरे हुए थे। पुलिस फ्लैग मार्च कर रही थी।साथ ही साथ घोषणा भी कर रही थी कि इस इलाके में अब हिंसा नहीं भड़केगी। इसके बाद थोड़ी राहत महसूस हुई। मगर दोपहर करीब 2.45 बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जब मैं मस्जिद से बाहर आया तो देखा हमने कि एक भीड़ हमारी तरफ लाठी, डंडों और खतरनाक हथियारों के साथ दौड़ती चली आ रही है।