मनोज तिवारी ने क्रिकेट से लिया संन्यास

National

(www.arya-tv.com) मनोज तिवारी ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है भारत और बंगाल रणजी टीम के लिए खेलने वाले बल्लेबाज मनोज तिवारी ने अपनी क्रिकेटिंग पारी गुरुवार को घोषित कर दी। मनोज तिवारी ने संन्यास का ऐलान करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी इस इनिंग को काफी इंजॉय किया। मनोज तिवारी ने संन्यास का ऐलान करते हुए अपने कोच मानबेंद्र घोष, अपने माता-पिता और पत्नी सुष्मिता का शुक्रिया अदा किया।मनोज के मुताबिक इन लोगों की वजह से ही वो इतने सालों तक भारतीय क्रिकेट की सेवा कर पाए।बता दें मनोज तिवारी ने अपने प्रोफेशनल करियर में 18925 रन ठोके और उनके बल्ले से कुल 35 शतक निकले।

तिवारी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज थे और उन्हें उनकी तकनीकी बल्लेबाजी के लिए जाना जाता था। बेहद टैलेंटेड होने के बावजूद मनोज तिवारी टीम इंडिया के लिए ज्यादा नहीं खेल सके। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 12 वनडे में 287 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। वहीं उन्होंने टीम इंडिया के लिए 3 टी20 मैच भी खेले, हालांकि उन्हें एक ही पारी खेलने का मौका मिला।मनोज तिवारी ने बंगाल क्रिकेट के लिए काफी काम किया है। रणजी टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने कई युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया। वैसे मनोज तिवारी इस वक्त बंगाल सरकार में खेल मंत्री भी हैं।