यूपी में लगातार लुढ़क रहा न्यूनतम तापमान, बरेली सबसे ठंडा शहर और लखनऊ में भी दिखा मौसम का असर

# ## National

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश की आलू बेल्ट में शुमार कन्नौज और फर्रुखाबाद में आलू की नई फसल में बंपर पैदावार और कोल्ड स्टोरों में रखे पुराने आलू ने सारी गणित बिगाड़ दी है। बीते 2-3 दिनों में कन्नौज की मंडियों में आलू का 50 किलो का बोरा 150-250 रुपये की रेंज में बिका।

फर्रुखाबाद में भी 50 किलो आलू का दाम 250-300 रुपये के बीच रहा। जानकारों का कहना है कि जबर्दस्त आवक के बीच हालात ऐसे ही रहे तो आलू फेंकने की भी नौबत आ सकती है।

कन्नौज में आलू कारोबार से जुड़े मोहतस्सिम खान ने बताया कि दिसंबर के अंतिम हफ्ते में आलू उत्पादन का पीक आता है। इस बार गेहूं की बोआई के लिए किसानों ने अगैती का आलू जल्दी खोद दिया।

कोल्ड स्टोरों में पुराना आलू काफी मात्रा में रखा है। दूसरे राज्यों से भी कोई मांग नहीं है। ऐसे में पिछले एक हफ्ते में नया आलू पहले तो मंडियों में 4-5 रुपये प्रति किलो से 200-250 रुपये/बोरी बिका। 2-3 दिन पहले आलू 150-200 रुपये/बोरी बिक गया।

बीते साल इन दिनों आलू का दाम न्यूनतम 300-350 रुपये/बोरी होता था। जानकारी के मुताबिक आलू से किसानों को प्रति बीघे 2000-3000 रुपये का नुकसान हो रहा।

तीन साल से खराब थी फसल

फर्रुखाबाद के एक कोल्ड स्टोर मैनेजर राजेंद्र शाक्य ने बताया कि जिले की मंडियों में 50 किलो आलू की बोरी 250-331 रुपये के बीच बिक रही। ये ट्रेंड एक हफ्ते से जारी है। मंडी में आलू की काफी आवक है। कोल्ड स्टोरों से अच्छा माल बिक गया है। तीन साल से आलू की फसल खराब थी। बीते साल तो 50 किलो की बोरी 400-450 रुपये में बिक रही थी।

छोटा आलू फेंका जाएगा

फर्रुखाबाद के आलू किसान और निर्यातक सुधीर शुक्ला ने बताया कि किसान आलू के दाम के चलते हैरान हैं। कहा कि किसान आलू के लिए पूरे साल जूझते रहे हैं। कभी दाम नहीं मिलते तो कभी कोल्ड स्टोर में जगह नहीं मिलती है।

अब दाम नहीं मिल रहे हैं। कहा कि जिले में थोक मंडियों में आलू 400-500/क्विंटल बिक रहा है। अचानक दाम घटना चिंता की बात है। कोल्ड स्टोरों में रखा छोटा आलू फेंका जाएगा।

दूसरे प्रदेशों में आलू उत्पादन का है असर

फर्रुखाबाद के आलू विकास अधिकारी आरएन वर्मा ने बताया कि अगैती की फसल आने पर शुरुआत में सब ठीक था, लेकिन अचानक दाम बुरी तरह गिर गए। मंडियों में रोज 150-200 ट्रक आलू पहुंच रहा है।

पंजाब का आलू प्रदेश में आ रहा है। जबकि असम, बंगाल और बिहार के अलावा पूर्वोत्तर में भी आलू उत्पादन होने लगा है। ऐसे में प्रदेश से मांग न के बराबर है। फर्रुखाबाद में बड़े पैमाने पर हाइब्रिड आलू पैदा हो रहा है। इससे खूब उत्पादन होता है।