मौसम विभाग ने दी जानकारी, धूप का असर हुआ कम

UP Varanasi Zone

वाराणसी(www.arya-tv.com) वाराणसी में दिन में धूप के साथ ही हवा में नमी भी देखने को मिली। यही कारण है कि अन्य दिनों की अपेक्षा शनिवार को धूप का असर कम रहा। शाम को भी गर्मी थोड़ी कम रही। मौसम में अचानक बदलाव का असर तापमान पर भी रहा। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री की कमी दर्ज की गई। शनिवार सुबह मौसम साफ रहा।

सुबह धूप निकली और दोपहर तक अधिक तेज रही। इस बीच दिन में नम हवाएं भी चलती रहीं, जिसकी वजह से अन्य दिनों की तुलना में गर्मी का अहसास भी कम रहा। शुक्रवार को अधिकतम 34.6 डिग्री सेल्सियस की जगह शनिवार को दो डिग्री कम होकर 32.6 डिग्री पहुंच गया।

न्यूनतम तापमान 14 की जगह 15.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि दो-तीन दिन तक तापमान में उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। अगले सप्ताह से एक बार फिर मौसम में बदलाव होने के आसार है।