प्रयागराज। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार मिश्र की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें प्रदेश महामंत्री सर्व राकेश अग्निहोत्री गाजियाबाद,उपाध्यक्ष आर पी सिंह गोरखपुर तथा उ.प्र. राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पान्डेय सहित अन्य पदाधिकारियों की उपस्थित में लम्बित समस्याओं का एक लम्बे समय से प्रदेश सरकार/शासन द्वारा कोई समाधान न किएं जाने पर रोष व्यक्त किया गया।
बैठक नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन, प्रयागराज के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव,सरक्षंक राजेंद्र पालीवाल, जितेन्द्र कुमार, रवीन्द्र पालीवाल,सफाई कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष प्रदीप आदि बडी संख्या में कर्मचारियो की उपस्थित में नगर निगम प्रयागराज के स्मार्ट सिटी कामन हाल में जनजागरण सभा हुई,जिसमें सभी वक्ताओ ने एक स्वर में निकाय की सेवा सम्बधी दिक्कतों, अकेन्द्रियत सेवा नियमावली, दैनिक वेतन,संविदा कर्मचारियों का विनियतीकरण, आऊटसोर्सिंग कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन मान,सेवा सुरक्षा, नियमित भर्ती, आन लाईन हाजिरी,पुरानी पेंशन बहाली, पदोन्नति, सम्वर्गो का पुनर्गठन, वेतनविसंगति,कैशलेस इलाज व्यवस्था आदि महासंघ के 13 सूत्रीय मांगों पर जिन पर पिछले कई वर्षों से आन्दोलन, बैठक आदि के बाद भी प्रदेश सरकार व शासन द्वारा कोई समाधान नहीं किया गया, जिससे प्रदेश के निकाय कर्मचारियों में भारी आक्रोश है,महासंघ का यह जनजागरण कार्यक्रम पूरे प्रदेश में 15 जुलाई से 15 अगस्त तक कर रहा है इसके बाद 21 अगस्त को लखनऊ में होने वाली निर्णायक बैठक के पहले यदि प्रदेश सरकार व शासन को आन्दोलन की नोटिस के क्रम में समय रहते समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो बैठक में प्रदेश व्यापी कार्यबन्दी आदि की घोषणा किया जाना महासंघ की अब बाध्यता होगी।