(www.arya-tv.com)फिनिक्स मॉल के निकट शनिवार को वर्षा के दौरान अप्रत्याशित घटना में स्ट्रीट पोल के करंट से कृष्णानगर निवासी छात्रा कु. इशिती की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने पर महापौर सुषमा खर्कवाल द्वारा दिवंगत छात्रा के शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की गयी। महापौर द्वारा शोकाकुल परिवार को यथासम्भव सहयोग का आश्वासन दिया गया।
साथ ही महापौर द्वारा प्रकरण की जाँच कराकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए का आश्वासन दिया गया है। परिवार से मुलाकात के समय मा. महापौर के साथ-साथ जोनल अधिकारी जोन-8 अजीत राय, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती पिंकी रावत, पार्षद शैलेन्द्र वर्मा भी उपस्थित रहे।