कानपुर नगर निगम में लगी आग:सोलर सिस्टम हीट करने से भड़की आग, स्टोर में रखा सामान जलकर खाक

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) सोमवार सुबह मोतीझील स्थित कानपुर नगर निगम के फर्स्ट फ्लोर में आग लग गई। सोलर सिस्टम का पैनल हीट होने के बाद तारों के स्पार्क से आग लग गई। पूरा पैनल जलकर खाक हो गया। आग बढ़ी तो सोलर पैनल के नीचे ग्राउंड फ्लोर पर स्थित केयर टेकर विभाग के स्टोर में आग भड़क गई।

15 मिनट में पहुंची फायर बिग्रेड
नगर निगम में आग लगने की सूचना कर्मचारियों ने फायर बिग्रेड को दी। 15 मिनट में फायर बिग्रेड ने पहुंचकर वक्त रहते आग पर काबू पा लिया। कैंपस में तेज धुआं उठता देख सफाई कर्मचारियों ने अफसरों को सूचना दी। कई अफसर भी मौके पर पहुंचे और आग को बढ़ने से रोकने के प्रयास में जुट गए।

लेखा विभाग में आग लगने से रोका
नगर निगम केयर टेकर सुनील निगम ने बताया कि सोलर पैनल के बगल में स्थित लेखा विभाग में आग लगती तो फाइलों को बड़ा नुकसान होता। कई रिकॉर्ड भी जलकर खाक हो जाते। कर्मचारियों ने पहले
ही आग को बढ़ने से रोकने के पर्याप्त इंतजाम किए। इससे पहले भी नगर निगम के जनसंपर्क कार्यालय और नगर आयुक्त कार्यालय में भी आग लगने की घटना हो चुकी है।