बीकेटी में किशोरी का फंदे पर लटकता मिला शव:परिजन बोले- गांव का युवक करता था परेशान

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) बख्शी का तालाब थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार शाम किशोरी का शव फंदे से लटकता मिला था। परिजनों ने हत्या की बात कही थी। कहा था कि गांव का दूसरे समुदाय का लड़का परेशान करता था, इसलिए बेटी ने खुदकुशी कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

हालांकि पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। इसके बाद रविवार को जब पोस्टमार्टम के बाद शव घर पर पहुंचा तो परिजन हंगामा करने लगे। मुकदमा दर्ज किए न जाने पर शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया, जब जाकर परिजनों ने किशोरी का दाह संस्कार किया है।

14 साल की थी किशोरी
लखनऊ कमिश्नरेट के बख्शी का तालाब थाना अंतर्गत एक गांव में दो दिन पहले किशोरी का शव फंदे से लटकता मिला था। दिनकरपुर झलौवा गांव में 14 वर्षीय किशोरी की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मृतका किशोरी के पिता ने बीकेटी थाने में दूसरे समुदाय द्वारा बेटी को परेशान किए जाने को लेकर लिखित तहरीर दी थी। लेकिन बीकेटी थाना पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया गया था।

आश्वासन के बाद परिजन राजी हुए
रविवार शाम को पोस्टमार्टम के बाद गांव में शव आने के बाद मृतका किशोरी के परिजनों ने मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू किया। किशोरी के पिता ने दूसरे समुदाय के युवक पर आरोप लगाते हुए कहा कि कई दिनों से यह युवक मेरी बेटी को परेशान कर रहा था। शादी करने का दबाव बना रहा था। इसी बात से परेशान होकर बेटी ने खुदकुशी की है। इस सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी बीकेटी ब्रजेश चंद्र तिवारी ने परिजनों को समझा बुझाकर मामले की निष्पक्ष जांच करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि जो भी आरोपी होगा, उस पर कार्रवाई होगी। इसके बाद परिजन दाह संस्कार के लिए राजी हुए।