राहुल गांधी की कर्नाटक में दो चुनावी रैली:बीदर जिले के भाल्की और हूमनाबाद में जनसभा

# ## National

(www.arya-tv.com) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज कर्नाटक में दो चुनावी रैली है। वे एचएएल हवाई अड्डे से विशेष विमान से बीदर जिले के भाल्की जाएंगे। जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके तुरंत बाद राहुल इसी जिले के हूमनाबाद में एक अन्य सभा को संबोधित करेंगे।

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खांदरे भाल्की से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं, हूमनाबाद से राजशेखर बसवराज पाटिल को उम्मीदवार बनाया गया है।

रविवार को कर्नाटक के कोलार में जनसभा को संबोधित किया
कर्नाटक विधानसभा चुनाव से 24 दिन पहले रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलार में जनसभा को संबोधित किया। ये वही कोलार है, जहां राहुल ने मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था। 23 मार्च को सूरत की कोर्ट ने उन्हें दो साल जेल की सजा सुनाई और एक दिन बाद उनकी सांसदी चली गई।

राहुल ने अपने संबोधन में एक बार फिर अडाणी मामले का जिक्र किया। कर्नाटक में भाजपा सरकार के 40% कमीशन का मुद्दा उठाया। इसके अलावा उन्होंने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को दो साल तक 1500 से 3000 रुपए, महिलाओं को 2000 रुपए भत्ता और राज्य के हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया।

सांसदी छीने जाने के बाद पहली बार राहुल गांधी 11 अप्रैल को अपने संसदीय क्षेत्र केरल के वायनाड पहुंचे। उन्होंने कहा- मेरी संसद की सदस्यता छीन ली गई। मेरा घर छीन लिया, मेरे पीछे पुलिस लगा दी, लेकिन इन सब से मुझे फर्क नहीं पड़ता है। वो मुझे जेल में भी डाल दें फिर भी मैं सवाल पूछता रहूंगा।