कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कम हुआ प्रभाव, घर पर किया जा सकता है इसका इलाज

Health /Sanitation International

(www.arya-tv.com) दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर दुनिया भले ही दहशत में है, लेकिन नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर जो जानकारी सामने आई है, वह राहत देना वाली है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से इसका प्रभाव कम है। ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीज में बहुत हल्के लक्षण होते हैं और घर पर रहकर इसका इलाज किया जा सकता है।

दक्षिण अफ्रीकी की डॉक्टर ने बताया कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित मरीज में बहुत हल्के लक्षण होते हैं  मरीजों में सर दर्द, बदन दर्द, जुकाम समेत मामूली लक्षण दिखाई देते हैं। इसे घर पर रहकर ही ठीक किया जा सकता है। 

साउथ अफ्रीकन मेडिकल एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. एंजेलिक कोएट्जी ने बताया कि उनकी क्लीनिक में सात ऐसे मरीज आए थे, जिनमें डेल्टा वैरिएंट से अलग लक्षण दिखे थे और ये ‘बहुत हल्के’ थे। मरीजों ने बदन दर्द और सिरदर्द जैसी शिकायत थी। उन्होंने बताया कि अभी जो मरीज आ रहे हैं उनमें बहुत हल्के लक्षण हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है।