कानपुर पहुंचे ‘​द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक, बोले- सैनिकों पर लगने वाले बर्बरता के झूठे आरोपों को फिल्म के माध्यम से किया गया खुलासा

Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने कानपुर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि आतंकवाद बहुत बड़ा व्यवसाय बन चुका है। इस फिल्म के माध्यम से इसे एक्सपोज किया गया है।

सैनिकों पर लगने वाले बर्बरता के झूठे आरोपों का भी फिल्म के माध्यम से खुलासा किया गया है। इसलिए कुछ लोगों को बुरा लग रहा और वे परेशान हैं। विवेक अग्निहोत्री अपनी पत्नी व फिल्म की प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी के साथ आर्यनगर में रहने वाले मौसेरे भाई शरद तिवारी से मिलने आए थे।

फिल्म निर्देशक ने कहा कि सालों से दबी सच्चाई को फिल्म के माध्यम से सामने लाने का प्रयास किया है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बयान कि गोधरा और लखीमपुर कांड पर भी फिल्म बननी चाहिए पर विवेक ने कहा कि ये लोग तो राजा हैं और हम रंक। जरूरत है तो खुद ही फिल्म बना लें। इसके अलावा ओवैसी पर भी उन्होंने कटाक्ष किया।

फिल्म को राजनीतिक रंग देने के सवाल पर कहा कि सभी की सोच अलग-अलग है। फिल्म को कौन किस नजरिये से देखता है, यह उस पर निर्भर करता है। फिल्म भाजपा ने बनवाई है, इस सवाल पर विवेक ने कहा कि यह फिल्म विदेश में भी चल रही है। अगर वहां के लोगों पर भी प्रधानमंत्री का असर है, तो मैं यही कहूंगा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान की देन हैं। फिल्म के आइडिया पर कहा कि यह तो सरस्वती मां का वरदान है।