मई में काशी का पारा 22 डिग्री सेल्सियस:वाराणसी में हुई 20 मिमी बारिश; चुभती गर्मी से राहत

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) मई महीने में ठंडक सा एहसास हो रहा है। आज वाराणसी में धूप खिली हुई है, मगर भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है। अचानक से बदले मौसम ने पूरे वातावरण को सुहाना बना दिया है। आज सुबह 4 से 7 बजे तक लोगों की कंपकंपी छूट गई। पिछले 15 दिनों से 44 डिग्री सेल्सियस पर तप रहे वाराणसी का तापमान अब 22 डिग्री सेल्सियस पर आ चुका है। आज सुबह 8 बजे तक वाराणसी का तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, अधिकतम तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम 34 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है।

टूट गया 10 साल का रिकॉर्ड

शुक्रवार को वाराणसी में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। इसी के साथ 10 साल का रिकॉर्ड भी टूट गया। मई महीने में सबसे ज्यादा 12.3 मिलीमीटर बारिश का रिकॉर्ड था। मगर, शुक्रवार की बारिश में यह रिकॉर्ड धवस्त हो गया। बारिश के साथ ही 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चली। इस समय हवा शांत है, मगर नमी 96% तक है। इससे उम्मीद है कि वाराणसी में आज भी बारिश हो जाए। मौसम विज्ञान विभाग का संकेत है कि आज वाराणसी में बादल छाए रहेंगे। बारिश शायद न हो, लेकिन मौसम सुहावना बना रहेगा। बहरहाल, सुबह से ही कड़ी धूप खिली हुई है।

वैज्ञानिक बोले- कम हो गया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में भी देखने को मिला। मगर, पूर्वांचल के अन्य जिलों के मुकाबले वाराणसी में इसका असर काफी कम रहा। वहीं, आज तो विक्षोभ का असर लगभग खत्म हो गया है। आज दोपहर तक गर्मी बढ़ जाएगी और पारा भी 40 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है।