पहले से बेहतर हुई यूपी की हवा, दिल्ली में हालात गंभीर

# ## Lucknow

लखनऊ (www.arya-tv.com) दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण भले ही अत्यंत गंभीर हालत में पहुंच गया हो लेकिन यूपी के शहरों में पिछले वर्ष की तुलना में वायु प्रदूषण में सुधार आया है। हालांकि यह सुधार इतना नहीं है कि इसे अच्छा व संतोषजनक की श्रेणी में रखा जाए। शहरों की हवा में और सुधार की जरूरत है। एनसीआर के बाहर के यूपी के शहरों में स्थिति पिछले वर्ष के मुकाबले थोड़ी बेहतर जरूर हुई है।

प्रदेश के प्रमुख शहरों में 12 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) की तुलना पिछले वर्ष से की जाए तो स्थिति इस साल थोड़ी सुधरी हुई नजर आती है। आगरा, कानपुर, लखनऊ, मुरादाबाद, प्रयागराज व वाराणसी सभी जगह पिछले वर्ष की तुलना में हवा इस बार ठीक है। इस अवधि में अच्छे दिनों की संख्या भी बढ़ी है। शहरों में जिस दिन 200 से कम एक्यूआइ होता है उसे अच्छे दिन की श्रेणी में रखा जाता है।

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह कहते हैं कि एनसीआर के यूपी के शहरों में भी पंजाब का असर है। वहां पराली काफी अधिक मात्रा में जल रही है। पिछले कुछ वर्षों के अनुभवों को देखते हुए अलग-अलग शहरों के लिए अलग-अलग एक्शन प्लान तैयार किया गया है। धूल न उड़े इसके लिए पानी का नियमित छिड़काव, सड़कों की सफाई, जाम लगने वाली सड़कों के लिए विशेष यातायात प्रबंधन, प्रतिदिन कचरा निस्तारण, भवन निर्माण की साइट ग्रीन नेट से ढकवाई जा रही है। विभाग के सचिव आशीष तिवारी ने बताया कि मेरठ में धूल उड़ने की समस्या थी उस पर काम किया गया।

लखनऊ में ट्रैफिक जाम व सड़कों की धूल पर विशेष फोकस किया गया। कानपुर में औद्योगिक प्रदूषण, सड़कों की धूल पर नियंत्रण किया गया। गोरखपुर में भी सड़क निर्माण के कारण धूल की समस्या थी इसलिए इसे दूर किया गया। इसी प्रकार प्रयागराज व वाराणसी में भी धूल व कचरा निस्तारण समस्या थी, इस पर भी काबू पाने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। मुख्य सचिव की ओर से सभी जिलाधिकारियों को नियमित समीक्षा के निर्देश दिए गए हैं।

प्रमुख शहरों की पिछले वर्ष की तुलना में औसत एक्यूआइ

शहर वर्ष 2020 वर्ष 2021
आगरा 312 256
कानपुर 283 190
लखनऊ 291 189
मुरादाबाद 349 241
वाराणसी 223 136
बागपत 253 280
बुलंदशहर 336 269
गाजियाबाद 349 306
ग्रेटर नोएडा 352 270
हापुड़ 279 286
मेरठ 310 264
मुजफ्फरनगर 302 242
नोएडा 337 280
(नोट- यह डाटा 12 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच औसत एक्यूआइ का है।)

ऐसे समझें एक्यूआइ

0-50 अच्छा
51-100 संतोषजनक
101-200 थोड़ा प्रदूषित
201-300 खराब
301-400 बहुत खराब
401 से अधिक भीषण खतरनाक
प्रमुख शहरों में अच्छे दिनों की संख्या (12 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच)

शहर 2020 2021

आगरा 00 13
कानपुर 06 18
लखनऊ 05 17
मुरादाबाद 00 10
वाराणसी 10 25
बागपत 00 10
बुलंदशहर 00 11
गाजियाबाद 00 05
ग्रेटर नोएडा 00 07
हापुड़ 05 07
मेरठ 00 09
मुजफ्फरनगर 01 09
नोएडा 00 11