कला एवं शिल्प महाविद्यालय में विशेष व्याख्यान का आयोजन

Education

(www.arya-tv.com)कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय के हलदार भवन में युवा चित्रकार तथा प्रिंटमेकर सचिन निम्बालकर  के व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समन्वयकर्त्ता राजन श्रीपाद फुलारी  थे। जहाँ राजन ने कार्यक्रम का प्रारम्भ सचिन की कलायात्रा और उनकी उपलब्धियों से किया वहीं माननीय प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने अपने सुवचनों के माध्यम से सचिन , अध्यापकों एवं विद्यार्थियों स्वागत और अभिवादन किया। सम्बन्धित कार्यक्रम के दौरान कलाकार महोदय ने अपने कार्यों का प्रदर्शन किया तथा साथ ही अपने जीवन से सम्बन्धित पूर्ववर्ती यादों को विस्तार पूर्वक दोहराया और कहीं-कहीं अपनी ही कलाकृतियों में झलक रहे बिम्बों को सामान्य कहानियों के माध्यम से बड़े ही सुन्दर ढंग प्रस्तुत किया। इसी क्रम में विद्यार्थियों ने भी कार्यक्रम में उत्सुकतावश एक बड़ी संख्या में अपनी उपस्थिति दर्ज की और लगभग दो घण्टे वह कलाकार के व्याख्यान और उनकी कलाकृतियों का अवलोकन करते रहे। कार्यक्रम को पूर्णरूप देने में बलराम शर्मा, शत्रुघ्न के. गुप्ता और संजय कुमार आदि शिक्षकों का योगदान रहा।