थलपति विजय की फिल्म ‘लियो’ लेकर आई बॉक्स ऑफिस पर सुनामी, दो दिनों में ही कर डाली है बम्पर कमाई

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) पिछले दिनों 19 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थलपति विजय की तमिल फिल्म ‘लियो’ ने सिनेमाघरों में पहले दिन से ही गदर मचाना शुरू कर दिया है। लोकेश कनगराज के डायरेक्‍शन में बनी ‘लियो’ ओपनिंग डे पर ही कॉलीवुड की सबसे बम्पर कमाई करने वाली फिल्म साबित हो चुकी है।

इसने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की सबसे धाकड़ फिल्म ‘जवान’ का रेकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। वहीं शुक्रवार को रिलीज फिल्म टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ पहले ही दिन पूरी तरह पस्त दिख रही है। आइए जानते हैं ‘लियो’ ने दूसरे दिन क्या जादू चलाया है।

पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ चुकी साउथ के सुपरस्‍टार थलापति विजय की ‘लियो’ ने दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाया है। दो दिनों में ही फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है और सबसे तेज 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो चुकी है।

दूसरे दिन ‘लियो’ की आधी हुई कमाई

तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्‍नड़ में रिलीज इस फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग की बदौलत फिल्म ने 46.36 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 64.8 करोड़ रुपये की कमाई जहां पहले दिन की थी वहीं दूसरे दिन फिल्म ने करीब आधी यानी 36.00 करोड़ के आसपास की है।

हालांकि, फिल्म ने सबसे अधिक तमिल और तेलुगू में कमाई की है। पहले दिन हिन्दी में इसने 2.8 करोड़ का बिजनेस किया है। वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार को इसने 1.63 करोड़ रुपये हिन्दी भाषा में कमाए हैं।

दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार

दो दिनों में ‘लियो’ ने 100.80 करोड़ रुपये की कुल कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म केवल 2 दिनों में ही 200 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। विजय की इस फिल्म ने पहले दिन 142.70 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई की थी और इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 76.20 करोड़ के आसपास का रहा।

सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्मों में चौथा नंबर

हालांकि, भारतीय फिल्म में सबसे बड़ी ओपनर फिल्मों की बात करें तो ‘लियो’ अभी भी चौथे नंबर पर है क्योंकि राजामौली की ‘RRR’, ‘बाहुबली 2’ दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर ‘KGF 2’ रही है। इस फिल्म में विजय के अलावा संजय दत्त, तृषा, अर्जुन सरजा भी नजर आए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबित इस फिल्‍म का बजट करीब 350 करोड़ रुपये है।

ऐसा लग रहा है कि इसी वीकेंड तक ये फिल्म अपनी लागत वसूल कर आगे निकल जाएगी। वहीं इस वीक शुक्रवार को रिलीज हुई और 200 करोड़ के बजट में बनी टाइगर श्रॉफ की जबर एक्शन फिल्म ‘गणपत’ ने पहले दिन महज 2.50 करोड़ की कमाई कर सबको हैरान कर दिया है।