आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में दो मजदूरों पर की गोलीबारी, अस्पताल में भर्ती

National

(www.arya-tv.com) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों द्वारा दो बाहरी मजदूरों पर फायरिंग करने की खबर सामने आई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि आतंकवादियों ने अनंतनाग में दो मजदूरों पर गोलीबारी की।

वहीं, पुलिस ने तलाशी अभियान के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है। कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि आतंकवादियों ने अनंतनाग में दो बाहरी मजदूरों पर गोलीबारी की। दोनों घायल नागरिकों को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। तलाशी अभियान के लिए इलाके की घेराबंदी की जा रही है। आगे की जानकारी दी जाएगी।”

इससे पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों ने बडगाम में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। चारों आतंकवादी सहयोगियों की पहचान मुश्ताक अहमद, अज़हर अहमद मीर, इरफ़ान अहमद सोफ़ी और अबरार अहमद मलिक के रूप में की गई है।
जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं।

जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है, “उनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्रियां बरामद की गई हैं। अधिकारियों ने आगे की जांच के लिए सभी बरामद सामग्रियों को केस रिकॉर्ड में ले लिया है। पुलिस स्टेशन बीरवाह में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।