हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या:25 दिन पहले जेल से छूटा था

# ## Bareilly Zone

(www.arya-tv.com) बरेली में शनिवार रात सट्‌टे के विवाद में बदमाशों हिस्ट्रीशीटर की कनपटी और सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। हिस्ट्रीशीटर 25 दिन पहले जेल से जमानत पर रिहा होकर आया था। उसने शनिवार सुबह बादरारी थाना पुलिस से हत्या की आशंका जताई थी। मगर, पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। इसके चलते बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना प्रेमनगर थाने से 250 मीटर की दूरी पर हुई।

तीन बदमाशों ने थाने के पास रुकवाई बाइक

अजय वाल्मीकि (24) बारादरी थाना क्षेत्र के नरकुलागंज में परिवार के साथ रहता था। उसके परिवार में माता-पिता और बहन-भाई है। मां ने बताया कि शनिवार को बेटे के फोन पर किसी का फोन आया था। वह बात करते हुए घर से निकल गया था।

​​​​​​इसके बाद ​प्रेमनगर थाने से सिर्फ 250 मीटर की दूरी पर अजय की बाइक को तीन बदमाशों ने रुकवा लिया। इसके बाद फायरिंग शुरू कर दी। अजय को एक गोली कनपटी और सीने में लगी। इससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ लिया। जबकि बाइक सवार दो बदमाश भाग गए। पुलिस ने घायल हिस्ट्रीशीटर को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

हिस्ट्रीशीटर ने रविवार को जताई थी हत्या की आशंका

मां ने कहा कि 11 जुलाई को चार लोगों ने घर में घुसकर धमकी दी थी। कहा था अवैध सट्टे की शिकायत वापस नहीं ली तो हत्या कर देंगे। उस समय मेरा बेटा घर पर नहीं मिला था। वह धमकी देकर चले गए थे। इसके बाद बेटे ने सुबह थाने में पुलिस से शिकायत कर जान से खतरा बताया था। इसके बाद ही रात में ही बदमाशों ने हत्या कर दी।

एक हत्यारोपी को पुलिस ने पकड़ा, दो फरार

एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि मौके से एक हत्यारोपी विनय कुमार को गंगापुर नाग पंचमी मैदान से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। फरार दो बदमाशों की तलाश की जा रही है। हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ प्रेमनगर और दूसरे थानों में 12 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। प्रेम नगर थाने का हिस्ट्रीशीटर था। वह पहले सट्टे के मामले में ही जेल गया था। 25 दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था।