UP-ATS के रडार पर दावत-ए-इस्लामी संगठन:आतंकी मो. रियाज और गौस मोहम्मद के जुड़ रहे हैं तार

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी का राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया की हत्या के तार जुड़ने लगे हैं। एनआईए की जांच में आतंकी मो. रियाज और गौस मोहम्मद के कानपुर से जुड़े होने की बात सामने आई है। यूपी एटीएस ने इसकी जानकारी मिलते ही यूपी से लेकर राजस्थान तक अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। यूपी एटीएस की एक एडिशन एसपी की अगुवाई में तीन लोगों टीम राजस्थान भी पहुंच गई, लेकिन आरोपियों के जेल में होने से पूछताछ नहीं कर सकी।

यूपी एटीएस की एक टीम राजस्थान गई, रिमांड मिलने पर आंतकियों से करेगी पूछताछ
एटीएस के एडीजी नवीन अरोड़ा के मुताबिक उदयपुर में कन्हैया की हत्या की गंभीरता को देखते हुए हत्यारोपी मो. रियाज और गौस मोहम्मद से पूछताछ के लिए एक टीम गुरुवार को राजस्थान गई है।
दोनों के जेल में होने से टीम उनस से पूछताछ नहीं कर सकी। रिमांड पर आने पर टीम पूछताछ करेगी।

यूपी-एटीएस प्रदेश में कोई आतंकी गतिविधियां न हो इसके लगातार अलर्ट मोड पर है। पूरे केस को एनआईए देख रही है, इसके चलते यूपी-एटीएस सीधे तौर पर इस विषय पर कुछ नहीं कह सकती। टीम अन्य घटनाओं की तरह इस पर भी नजर बनाए हुए है।

आतंकियों का यूपी से है पुराना नाता, दावत-ए-इस्लामी संगठन की एक मीटिंग में आए थे हत्यारे
सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि कन्हैया की हत्या करने वाले आतंकी मो. रियाज और गौस मोहम्मद यूपी भी आ चुके हैं।
यह दोनों कानपुर के जाजमऊ में चल रहे दावत-ए-इस्लामी के मदरसे में एक मीटिंग में भी भाग लिया था। एनआईए इन्हीं इनपुट के आधार पर दावत-ए-इस्लामी के मुखिया सरताज की तलाश कर रही है।

एटीएस की आतंकियों की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर नजर
एटीएस की आतंकी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर नजर है। जिससे उनके यूपी में फालोवर और इनरनेट कॉल के माध्यम से जुड़े हैं, उनकी पहचान हो सके।

193 देशों में फैला है संगठन, कानपुर की तीन मस्जिदों में दखल
खुफिया सूत्रों के मुताबिक दावत-ए-इस्लामी संगठन के लोग 193 में हैं। जो आतंकी गितविधियों में शामिल है। यूपी के कानपुर में तीन मस्जिदों में दावत-ए-इस्लामी का मरकज रहा है।
उन्हीं में से एक दावत-ए-इस्लामी के मरकज सरताज की एनआईए तलाश कर ही है। कानपुर के तलाक महल में रहने वाले सरताज का जिसका गौस से सीधा संपर्क था।
कानपुर में पहले से ही आतंकियों की पनाहगार होने के चलते घटना के बाद सभी सुरक्षा एजेंसी सक्रिय हो गई हैं।

यूपी में कानपुर से संचालित होता है दावत-ए-इस्लामी संगठन
एटीएस सूत्रों के मुताबिक दावत-ए-इस्लामी संगठन यूपी में कानपुर से संचालित होता है। इसकी शुरुआत कर्नलगंज स्थित एक मस्जिद से हुई थी। इसको लेकर एक टीम ब्यौरा जुटाने लगी है।