तेलंगाना के मुख्यमंत्री का दावा, बीआरएस पार्टी विधानसभा चुनाव में जीतेगी 105 सीटें

National

(www.arya-tv.com) बीआरएस अध्यक्ष व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने दावा किया है कि उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनावों में 119 में से 95 से लेकर 105 सीटें तक हासिल कर जीत दर्ज करेगी।

वह शुक्रवार को गजवेल में एक व्यापक निर्वाचन क्षेत्र स्तरीय बीआरएस बैठक में बोल रहे थे, जिसका वह विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने कहा कि 2016 में नोटबंदी और कोविड-19 महामारी के कारण तेलंगाना की आर्थिक वृद्धि में कमी आई थी। वित्तीय बाधाओं के कारण कुछ विकास कार्यक्रम धीमे पड़ गए थे।

पार्टी के उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जिताने के लिए लोगों से कड़ी मेहनत करने का आह्वान करते हुए राव ने कहा कि राज्य अपने विकास के महत्वपूर्ण चरण में पहुंच गया है। विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने के लिए बीआरएस को फिर से जीतना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘हमें मौजूदा वृद्धि और उपलब्धियों से संतुष्ट नहीं होना चाहिए। और अच्छा करने के लिए प्रयास करना एक सतत प्रक्रिया है और हमें लोगों के जीवन को सरल बनाने के लिए सुविधाएं पहुंचाना चाहिए।

मुख्यमंत्री केसीआर ने कहा कि गजवेल के लोगों ने उन्हें प्यार किया और उन्हें लगातार दो बार जिताकर यह दिखा भी चुके हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र का विकास किया गया है और वह इसके आगे के विकास के लिए काम करेंगे।

यह देखते हुए कि भारत के सभी हिस्सों में भूजल का स्तर गिर गया है, राव ने कहा कि अध्ययनों से पता चला है कि तेलंगाना में पानी का स्तर बढ़ा है। कालेश्वरम परियोजना और कोंडापोचम्मा और मल्लन्ना सागर जलाशयों के निर्माण ने राज्य में भूजल स्तर में सुधार करने में मदद की है।