CBI के सामने आज पेश नहीं होंगे तेजस्वी यादव, पत्नी राजश्री की तबीयत बिगड़ी

# ## International National

(www.arya-tv.com) जमीन के बदले नौकरी (Land For Job Scam) मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे बिहार के उपमुख्यमंत्री और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण CBI के सामने पेश नहीं होंगे। सूत्रों का कहना है कि शुक्रवार को ED के छापे के बाद उनकी पत्नी राजश्री यादव की तबीयत बिगड़ी गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

राजश्री यादव गर्भवती हैं। शुक्रवार को 12 घंटे की पूछताछ के बाद ब्लड प्रेशर की समस्या के कारण वे बेहोश हो गईं। लालू साद यादव (Lalu Prasad Yadav) और उनका पूरा परिवार लैंड फॉर जॉब स्कैम घोटाले के आरोपों में घिरा है। शुक्रवार को लालू यादव के बेटे-बेटियों समेत अन्य करीबियों के घर पर ईडी की छापेमारी (ED Raid) के बाद सीबीआई (CBI) ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को तलब किया था। सीबीआई के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि तेजस्वी यादव को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

इससे पहले 4 फरवरी को तेजस्वी यादव को सीबीआई ने इस मामले में समन जारी किया था। हालांकि, तब भी वह सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए, जिसके बाद शनिवार को नई तारीख दी गई। आधिकारिक सूत्रों की मानें तो शनिवार 11 मार्च को सीबीआई ने रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में तेजस्वी यादव पत्नी की खराब सेहत के कारण पूछताछ के लिए पेश नहीं होंगे।