टीम इंडिया के कोच बोले, कप्तान यश ढुल मैदान पर कड़े फैसले लेने में सक्षम

# ## Game

(www.arya-tv.com) वेस्टइंडीज में आज से आइसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा। यश ढुल की अगुवाली वाली टीम इंडिया के कोच हृषिकेश कानिटकर को विश्वास है कि टीम इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेगी। भारत 15 जनवरी को ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। इससे पहले कानिटकर ने ढुल की तारीफ की है और कहा है कि उनमें फील्ड पर कड़ा निर्णय लेना का माद्दा है।

कानिटकर का मानना है कि युवा खिलाड़ी यश ढुल कप्तानी के लिए एकदम सही चुनाव हैं। उन्होंने कहा, ‘किसी भी टीम का कप्तान बनने के लिए आपमें जो पहला गुण होना चाहिए, वह यह है कि आपको अपनी टीम का सम्मान करना चाहिए। इसके बिना आप एक अच्छे कप्तान या खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन आप काम नहीं कर पाएगा। यश ढुल को अपने सभी खिलाड़ियों का सम्मान मिला है। वह जरूरत पड़ने पर मैदान पर कड़े फैसले लेने में सक्षम हैं। हर बार एक कप्तान को काम करने के लिए नहीं कहा जा सकता है। कप्तान अपने फैसले खुद लेने होंगे और यश ऐसा कर सकते हैं।

ढुल ने कहा कि उन्हें भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली का मैदान पर रवैया पसंद है। उन्होंने कि वे उसी तरह से काम करने की कोशिश करते हैं। बता दें कि भारत 2000, 2008, 2012 और 2018 में चार खिताब जीतने वाली सबसे सफल टीम है। इसके अलावा भारत 2016 में और न्यूजीलैंड में 2020 में आयोजित टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में भी उपविजेता रहा है।