यूपी में MLC इलेक्शन:विधान परिषद में स्नातक और शिक्षक कोटे की रिजर्व 11 सीटों पर मतदान जारी

UP

(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश विधान परिषद की खंड स्नातक ही 5 और खंड शिक्षक क्षेत्र की 6 सीटों के लिए आज यानी मंगलवार को मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुबह 8 बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होंगे। 11 सीटों पर हो रहे चुनाव में 199 प्रत्याशी मैदान में हैं। 3 दिसंबर को मतों की गणना होगी, इसी दिन परिणाम आएगा। आयोग ने चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल की सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। बता दें कि देश के जिन 6 राज्यों में विधान परिषद मौजूद है, वहां शिक्षक और स्नातक के कोटे की भी सीटें रिजर्व हैं।

बसपा ने चुनाव से खुद किनारे किया, मेरठ में सर्वाधिक प्रत्याशी

विधान परिषद की 11 सीटों के लिए हो रहे इस चुनाव में भाजपा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और शिक्षक संघों के अलावा निर्दलीय समेत 199 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि इस चुनाव से बसपा ने खुद अलग कर लिया है। सबसे अधिक मेरठ स्नातक सीट पर 30 उम्मीदवार हैं। जबकि सबसे कम 11 उम्मीदवार लखनऊ खंड निर्वाचन क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। प्रदेश के कानपुर नगर, कानपुर देहात एवं उन्नाव को छोड़कर समस्त 72 जनपदों में मतदान हो रहा।

स्नातक मतदाता घटे तो शिक्षक मतदाता बढ़े
2014 में हुए चुनाव की तुलना में इस बार स्नातक मतदाताओं की संख्या कम हो गई है, वहीं शिक्षक मतदाता दोगुने हो गए हैं। 5 स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12,69,817 मतदाता अपना मत 1,808 मतदान स्थलों पर जबकि 6 शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 2,06,335 मतदाता 8,13 मतदान स्थलों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 5 स्नातक सीट पर 114 तथा 6 शिक्षक सीट पर 85 उम्मीदवार हैं।

वहीं, डीएम लखनऊ ने बताया कि, राजधानी में कुल 34 मतदान केंद्र शिक्षकों में स्नातक क्षेत्र के मतदाताओं के लिए बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के लिए अलग-अलग 177 मतदाता स्थल बने हैं, इसमें 8 सहायक मतदाता स्थल शामिल हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 11 प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 954 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 413 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। मतदान स्थल पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।