दिल्ली रेलवे स्टेशन के परिसर में करंट लगने शिक्षिका की मौत

National

(www.arya-tv.com) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में करंट लगने से एक महिला शिक्षिका की मौत के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष, दिल्ली सरकार और शहर पुलिस प्रमुख को नोटिस भेजा है। एनएचआरसी के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि बिजली अधिकारियों के अलावा, भारतीय रेलवे भी इस तरह की चूक को लेकर निगरानी रखने में विफल रहा है।

एनएचआरसी ने एक मीडिया रिपोर्ट पर स्वत: संज्ञान लिया है, जिसमें 25 जून को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में एक महिला की बिजली के करंट से मौत हो गई थी। बता दें कि 25 जून को राजधानी में रविवार तड़के हो रही बारिश के दौरान शिक्षिका साक्षी अपने दो मासूम बच्चों और परिवार के सदस्यों के साथ चंडीगढ़ जाने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची ही थी कि अचानक उसका सामना पानी में उतरी मौत से हो गया। पानी में पैर रखते ही शायद साक्षी को भी अहसास हो गया कि उसकी मौत आ गई है।
उसने करंट लगने के बाद भी अपने दोनों जिगर के टुकड़ों को धक्का देकर अपने से दूर कर दिया था। पानी में गिरते ही साक्षी छटपटाने लगी। कुछ ही देर की छटपटाहट के बाद बच्चों के सामने ही उसकी सांसें थम गई थीं। परिजन चाहकर भी उसकी मदद नहीं कर सके, जब तक साक्षी के पास मदद पहुंची, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।