(www.arya-tv.com) गोरखपुर में तंत्र-मंत्र करने वाली उषा देवी (50) की बाइक सवार बदमाशों ने हथौड़े से सिर पर हमला कर हत्या कर दी। वहीं, बचाव में आई उनकी रिश्तेदार सुनकेशी (60) गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया।
इस मामले की शुरुआती जांच में सामने आया है कि कुछ पट्टीदारी और गांव के लोग उषा से तंत्र-मंत्र की वजह से परेशान रहते थे। घटना चौरीचौरा इलाके के बैकुंठपुर में रविवार सुबह की है। पुलिस इसी को हत्या की वजह मान रही है। मृत उषा के बेटे शैलेंद्र की तहरीर पर हत्या और हत्या की कोशिश का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि घटना के पर्दाफाश के लिए पुलिस की 5 टीमें लगाई गईं हैं।
3 साल से कर रही थी तंत्र-मंत्र
दरअसल, बैकुंठपुर की उषा मौर्य (50) पत्नी गया मौर्य पिछले 3 साल से गांव के बाहर सिवान में टीनशेड डालकर तंत्र-मंत्र करती थी। गांव वालों के मुताबिक, करीब 4 साल पहले उसे कोई बीमारी थी और इसके लिए वह बंसडीला में तंत्र-मंत्र करने वाले एक शख्स के पास गई थी। इसके बाद उन्होंने खुद तंत्र-मंत्र शुरू कर दी और जिंदा रहते हुए भी अपने गुरु की मजार बना दी।
वहीं पर हिंदू देवी देवता की फोटो लगाकर तंत्र-मंत्र करने लगी। उसकी इस हरकत से पूरा गांव परेशान था। गांव वालों का कहना है कि उसके पट्टीदारों की उषा की वजह से बेइज्जती हो रही थी। जिसकी वजह से वे भी परेशान थे।
पट्टीदार की शादी में आई थी सुनकेशी
शनिवार को उषा के पट्टीदार राजाराम के बेटे की शादी थी। इसमें शामिल होने के लिए उसकी रिश्तेदार खजनी के छपिया की रहने वाली सुनकेशी भी आई थी। उन्हें भी लगता है कि उनकी तबीयत खराब होने के पीछे कोई भूत-प्रेत ही है। इस वजह से रविवार की सुबह वह उषा के साथ ही झाड़-फूंक कराने के लिए उसकी कुटिया में गई थी।