लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समस्त मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में हमारे वीर सेनानी भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के जननायक, लोकनायक श्री बाल गंगाधर तिलक व महान क्रांतिकारी, देशभक्त अमर शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम पर सरोजिनी नगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में बी.फार्मा बैच (2020-2024, 2019-2023) व एम.फार्मा बैच (2021-2023) के छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण किया गया| इस अवसर पर आर्यकुल कॉलेज ऑफ फार्मेसी एंड रिसर्च के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने कहा कि टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण बड़े पैमाने पर किया जा रहा है।
डिजिटलीकरण की प्रक्रिया देश-प्रदेश स्तर पर चल रही है। हर रोज अनेको डिजिटल लाइब्रेरी का उद्घाटन किया जा रहा है। यह टैबलेट शिक्षार्थी की स्वायत्तता को भी बढ़ावा देते हैं। इनका उपयोग आसान है जिसकी वजह से हमारे छात्र-छात्राओं को हर तरह की मुमकिन सुविधाएं व मदद हासिल हो पा रही है। इस अवसर पर सरोजिनी नगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि आज के वर्तमान समय में छात्र-छात्राओं को डिजिटल शिक्षा का ज्ञान अति आवश्यक है। आने वाला समय और भी ज्यादा आधुनिक है व तरह-तरह के अनेको नए रोज़गारो के साथ हमारे जीवन में दस्तक देगा और इसके लिए हमें अभी से अपने आप को तैयार करना होगा ताकि हम अगले 30-40 सालों में अपने देश को नई बुलंदियां हासिल करवा सकें।
निःशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण योजना 25 दिसंबर, 2021 को शुरू की गई थी। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए 1500 करोड़ का प्रावधान प्रस्तावित किया गया था। इस अवसर पर आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के फार्मेसी विभाग के उप निदेशक डॉ. आदित्य सिंह, रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, उप रजिस्ट्रार हर्ष नारायण सिंह, प्रबंध- पत्रकारिता एवं शिक्षा विभाग की उप निदेशक डॉ. अंकिता अग्रवाल, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के सिंह, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष डॉ. अजय शुक्ला, प्रबंध- शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडे, डॉ. स्नेहा सिंह, डॉ. अंकिता श्रीवास्तव, प्रियंका केसरवानी, अंशिका शुक्ला, रॉनी बिस्वास के साथ अन्य शिक्षक गण एवं स्टाफ उपस्थित रहे।