चंद्रा पैरोनोमा आरडब्लूए, सुशांत गोल्फ सिटी में डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित की लाइब्रेरी, कहा कम्युनिटी सेंटीमेंट बढ़ाती है लाइब्रेरी

Lucknow
  • चंद्रा पैरोनोमा आरडब्लूए, सुशांत गोल्फ सिटी में डॉ. राजेश्वर सिंह ने स्थापित की लाइब्रेरी, कहा कम्युनिटी सेंटीमेंट बढ़ाती है लाइब्रेरी

लखनऊ। सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने मंगलवार को सुशांत गोल्फ सिटी स्थित चंद्रा पैरोनोमा में बच्चों और सभी रेजिडेंट सदस्यों के लिए विभिन्न लेखकों, महापुरुषों द्वारा लिखी गयी 170 से अधिक किताबें प्रदान कर लाइब्रेरी की स्थापना की। इसके साथ ही विधायक ने सोसाइटी स्थित हनुमान मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए 2 लाख रुपए प्रदान करने और आरडब्लूए में 10 बेंच उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया और बच्चों को क्रिकेट किट प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. सिंह ने कहा कि लाइब्रेरी लोगों तक विश्वसनीय जानकारी पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं, लाइब्रेरी के माध्यम से बौद्धिक विकास और ज्ञान विस्तार सुनिश्चित होता है। आरडब्लूए में कम्युनिटी सेंटीमेंट बढ़ाने के लिए मैने लाइब्रेरी की स्थापना की पहल शुरू की है। सरोजनीनगर विधायक ने आगे जोड़ा कि किताबें हमारी सबसे अच्छी मित्र होती है, किताबें पढ़ना सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। लाइब्रेरी बौद्धिक विकास का महान मंच है, जो सीखने की क्षमता और ज्ञान को बढ़ाती हैं। संस्कृति मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश भर में करीब 54,856 पब्लिक लाइब्रेरी हैं, ये लाइब्रेरी हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित – संवर्धित करने नागरिक अधिकारों को प्रभावी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

इस दौरान डॉ. सिंह ने आरडब्लूए रेजिडेंट्स को क्लीन, ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने और सतत विकास की ओर आगे बढ़ने के लिए सोलर एनर्जी को के उपयोग को बढ़ाने का आह्वान किया। विधायक ने कहा कि सोलर को बढ़ावा देकर हाउसिंग सोसाइटी एक मॉडल प्रस्तुत करें जहां अपना सोलर प्लांट स्थापित कर बिजली बिल शून्य करने का प्रयास करें। विधायक ने बताया कि सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में सोलर अभियान संचालित किया गया जिसके परिणामस्वरूप लखनऊ में सर्वाधिक सोलर पैनल स्थापित हुए हैं।

सरोजनीनगर विधायक ने बताया कि मेरा लक्ष्य विधानसभा क्षेत्र के सभी 104 आरडब्लूए में लाइब्रेरी स्थापित करना है, अबतक 7 आरडब्लूए में लाइब्रेरी स्थापित की जा चुकी हैं। डॉ सिंह ने युवाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ओपन एयर जिम की स्थापना को महत्वपूर्ण बताई हुए कहा कि देश में करीब 10 करोड़ लोग प्री डायबिटीज स्टेज पर हैं, दुर्भाग्यवश भारत को डायबिटीज कैपिटल कहा जाने लगा है। सरोजनीनगर में स्वास्थ्य को प्राथमिकता पर रखकर निरंतर ओपन एयर जिम स्थापित किए का रहे हैं, अब तक 54 ओपन एयर जिम स्थापित किए जा चुके हैं।

कार्यक्रम में आरडब्लूए अध्यक्षा डिम्पी बाजपेई, सचिव सीमा जैन, कोषाध्यक्ष आशीष प्रकाश, आरके मिश्रा, ब्रिगेडियर सिशोदिया, आरके खरे, रीता, आरके बैद्य, ए के सिंह, एस बी सिंह, आरके सक्सेना, एमएल सिंह, राय आर्यन, गौरव पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह एके ओझा, आरके माहेश्वरी, के एस सेंगर, एसकेडी एकेडमी के निदेशक मनीष सिंह, भाजपा नेता शंकरी सिंह, रामशंकर त्रिपाठी, मोहित तिवारी, हिमांशु वर्मा, शैलेन्द्र सिंह, पार्षद के एन सिंह, मुकेश यादव, सुमन राठौर आदि मौजूद रहे।