सनी देओल की पत्नी के पास है करोड़ों का सोना, ऐसे हुआ खुलासा

Business

(www.arya-tv.com) जहां एक ओर सनी देओल की फिल्म गदर 2 सिनेमाघरों में बवाल मचाए हुए है और कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए दिखाई दे रही है।वहीं दूसरी ओर बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेद्र के बेटे सनी देओल अपनी प्रॉपर्टी को लेकर विवादों में नजर आए। खैर वो बात अलग है।

पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल उर्फ अजय सिंह देओल के बारे के जो हम आपको बताने जा रहे हैं, उसके बारे में आपको कम ही जानकारी होगी। सनी देआल के पास एक गोल्ड का गहना नहीं है। जी हां, ना तो उनके पास गोल्ड की अंगूठी है और गोल्ड की चेन। वहीं उनकी पत्नी के पास करोड़ों रुपयों के गहने हैं। आइये आपको भी बताते हैं कि आखिर इस बात का खुलासा कहां से हुआ है।

सनी देओल के पास नहीं है गोल्ड

गुरदासपुर से सांसद सनी देओल ने साल 2019 में इलेक्शन कमीशन को एफिडेविट जमा किया था। उसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। जिसमें से पहला खुलासा तो यही है कि उनके पास जेवर तो छोड़िये एक ग्राम की सोने की गिन्नी तक नहीं है।जी हां, ये बात पूरी तरह से सच है। ना तो उनके पास कोई गोल्ड की अंगूठी है और ना ही गोल्ड की चेन। करोड़ों रुपयों का नेटवर्थ रखने वाले सनी देओल के पास अपने पर गोल्ड का कुछ भी सामान ना हो, इस बात पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल जरूर है, लेकिन सच यही है।

पत्नी के पास है करोड़ों रुपयों का गोल्ड

एफिडेविट में उनकी पत्नी के पास कितना गोल्ड है इस बात का भी जिक्र किया गया है। एफिडेविट के अनुसार सनी देओल की वाइफ पूजा देओल के पास डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा की ज्वेलरी और कीमती स्टोन्स हैं। उनके पास 3348.53 ग्राम गोल्ड है। 611.38 ग्राम 18 कैरेट का गोल्ड है।इन सबके अलावा 61.94 कैरेट के डायमंड्स, कीमती स्टोन्स और जेवरात हैं। जिनकी साल 2019 में वैल्यू 1,56,06,594 रुपये थी। अगर मौजूदा समय के हिसाब से इन सब सामान की वैल्यू का आंकलन करें तो काफी ज्यादा बढ़ सकती है।

करोड़ों के नेटवर्थ के मालिक है सनी देओल

वहीं सनी देओल की कुल दौलत की बात करें तो एफिडेविट के अनुसार 87,19,25,679 रुपये है। जबकि उनके पास कुल लायबिलिटी 53,46,44,785 रुपये है। एफिडेविट के अनुसार उनके पास चल संपत्ति ही 66 करोड़ रुपये से ज्यादा की है। अगर बात अचल संपत्ति की करें तो उसकी वैल्यू 21,00,17,899 रुपये है।जिनकी वैल्यू में मौजूदा समय में इजाफा होना संभव है।