(www.arya-tv.com) हेमा मालिनी ने 16 अक्तूबर को अपना 75वां जन्मदिन मनाया। ड्रीम गर्ल के स्पेशल दिन पर भव्य पार्टी रखी गई, जिसमें बॉलीवुड जगत की तमाम हस्तियां शामिल हुईं। मगर, सनी देओल और बॉबी देओल पार्टी में कहीं नजर नहीं आए। ‘गदर 2’ की रिलीज के बाद हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने खासतौर पर सनी देओल की फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी, तब बॉबी, सनी, ईशा और अहाना सभी भाई-बहन साथ नजर आए थे। मगर, उसके चंद दिन बाद अब हेमा मालिनी के जन्मदिन पर देओल भाईयों की अनुपस्थिति सबको अखर रही है।
फैंस देओल परिवार पर खूब प्यार बरसाते हैं। धर्मेंद्र और उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर के चार बच्चे- सनी देओल, बॉबी, अजीता और विजेता हैं। वहीं धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटिया हैं। भाई-बहन के बीच काफी अच्छा रिश्ता है, मगर एक-दूसरे के खास आयोजनों और शादी-समारोह में वे शायद ही कभी एक साथ नजर आए हों। हालांकि, ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग पर जब सब एक साथ दिखे तो लगा, अब परिवार में काफी कुछ बदलाव आ गया है। लेकिन, हाल ही में हेमा मालिनी के जन्मदिन की पार्टी से सनी-बॉबी देओल दूर ही रहे।
हेमा मालिनी के 75वें जन्मदिन की पार्टी ईशा और अहाना देओल ने दी। इस मौके पर सनी और बॉबी देओल के न आने से ऐसा लग रहा है कि मानो देओल परिवार ने एक-दूसरे के निजी समारोह में शामिल न होने की परंपरा को बरकरार रखा हुआ है। इससे पहले सनी देओल के बेटे करण की शादी की पार्टी में हेमा मालिनी, ईशा और अहाना शामिल नहीं हुई थीं।
दोनों देओल भाईयों के हेमा मालिनी के बर्थडे बैश में शामिल न होने की खबरें इसलिए भी मीडिया में छाई हुई हैं, क्योंकि दो महीने पहले ही ईशा देओल ने ‘गदर 2’ की स्क्रीनिंग रखी थी। सभी सदस्य साथ नजर आए और सबने एक-दूसरे की दिल खोलकर तारीफ की। सनी-बॉबी न सिर्फ स्क्रीनिंग में आए, बल्कि ईशा के साथ पोज देकर तस्वीरें भी क्लिकर कराईं। यह पहला मौका था जब धर्मेंद्र के चारों बच्चे सार्वजनिक रूप से साथ नजर आए थे।