लखनऊ के 1090 चौराहा पर स्टंटबाजी:इंस्पेक्टर ने कहा- आपके माता-पिता को चिंता नहीं…हम पुलिस वालों को है

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ में मंगलवार रात को 1090 चौराहे पर बाइक से स्टंटबाजी करना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने तुंरत एक्शन लिया। उसकी बाइक सीज कर दी। इसका वीडियो भी सामने आया है। गौतमपल्ली इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने युवक से कहा,”आपके माता-पिता को जो चिंता नहीं है… वो हम पुलिस वालों को हैं। इसलिए आपकी गाड़ी सीज होगी। हम चाहते है, आप सुरक्षित रहे।”

‘मुझे माफ कर दो मैं इकलौता लड़का हूं’

गौतमपल्ली इंस्पेक्टर सुधीर कुमार अवस्थी ने बताया कि रात को गश्त के दौरान बिना हेलमेट के तेज रफ्तार जा रहे बाइक सवार को रोका। पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह यू-ट्यूबर है और रील बनता है। इसके मोबाइल फोन में कई खतरनाक स्ंटट करते हुए वीडियो भी मिले।

उसके स्टंट से दूसरे के जीवन को खतरा हो सकता है। इस पर उसने माफी मांगी। कहा कि मैं अपने माता-पिता का इकलौता बेटा हूं। स्टूडेंट हूं… इसलिए छोड़ दीजिए। उसने बताया कि वह रायबरेली का रहने वाला हूं और यहां पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने आया था।

लड़के के मुताबिक, उसके पिता का नाम सुरेश चंद्र शुक्ल है। जिसके बाद उसके परिजनों से बातचीत की गई। काउंसिलिंग के बाद उसको छोड़ दिया गया। उसकी गाड़ी को सीज कर दिया गया। लगातार लोहिया पथ पर रील के नाम पर खतरनाक स्टंट करने वालों पर नजर रखी जा रही है।

इंस्पेक्टर के समझाने का वीडियो आया सामने

वीडियो में इंस्पेक्टर सुधीर कुमार स्टंटबाज युवक से कहते हुए नजर आ रहे है कि ना तो आपकी बाइक पर आगे पीछे नंबर है और दूसरी चीज यह जो स्टंट कर रहे हो। वीडियो भी तुम्हारे फोन में मिले इसका क्या मतलब है तुम्हारी चिंता तुम्हारे मां-बाप को नहीं है। लेकिन, तुम्हारी चिंता हम पुलिस वालों को है। हम चाहेंगे कि तुम सुरक्षित रहो। आपके मदर फादर को आपकी चिंता तो नहीं है ना यह क्लियर है।

ऐसे ही गाड़ी में आप कहीं लड़ जाओगे। अब यह गाड़ी आपके पास नहीं रहेगी। सीज होगी। बेटा हमें तुम्हारी चिंता बहुत है। आपको कुछ ना होने पाए। आप ऐसे स्टंट कर रहे हो गाड़ी की एक पहिया उठाकर के चला रहे हो। लड़ जाओगे और कुछ हो जाएगा। तो कौन जिम्मेदार होगा। मां-बाप रोएंगे ना.. मैं यह नहीं चाहता हूं कि आपके मां-बाप ना रोए.. इसलिए आपकी गाड़ी सीज की जा रही है।