यूक्रेन से घर लौट रहे हैं छात्र, प्रयागराज में अब तक 41 छात्र लौट चुके हैं अपने घर

Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान यूक्रेन में फंसे छात्रों के घर वापसी का क्रम तेज हो गया है। अब यूक्रेन में कुल 17 छात्र फंसे थे, उनमें से 14 छात्र-छात्राओं की आज शनिवार को वापसी हो रही है। सूमी में दो छात्र फंसे हैं। शुक्रवार को प्रयागराज 12 और छात्र पहुंचे थे। सूमी में फंसे प्रयागराज के दो छात्रों के अलावा अन्य सभी छात्र यूक्रेन की बार्डर पार कर चुके हैं। छात्र हंगरी, रोमानिया, पोलैंड के रास्ते बार्डर पार कर चुके हैं।

विदेश मंत्रालय की ओर से आपदा विभाग को भेजी गई सूची में प्रयागराज के कुल 58 छात्रों का नाम शामिल है। इनमें से अब तक 41 छात्र प्रयागराज आ चुके हैं। प्रारंभ में इस सूची में 60 नाम शामिल थे, लेकिन दो नामों की पुनरावृत्ति होने के कारण उन्हें हटा दिया गया है। अधिकृत रूप से यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्रों की संख्या 58 है। शनिवार को यूक्रेन में फंसे 15 अन्य छात्र भी वापसी करेंगे। यह सभी बार्डर पार कर चुके हैं। छात्रों को एयर इंडिया के विमान से दिल्ली लाया जा रहा है। एयरपोर्ट से यूपी सरकार छात्रों को उनके घरों तक सरकारी खर्च पर भेजने का प्रबंध कर रही है।

  • विदेश मंत्रालय द्वारा आपदा विभाग को भेजी गई सूची में कुल 58 छात्रों का नाम शामिल है
  • प्रारंभ में इस सूची में 60 नाम शामिल थे, लेकिन दो नामों की पुनरावृत्ति होने के कारण उन्हें हटा दिया गया
  • अब तक 41 छात्र प्रयागराज वापस आ चुके हैं
  • हंगरी, रोमानिया, पोलैंड के रास्ते पार की बार्डर
  • सूमी में फंसे प्रयागराज के दो छात्रों के अलावा अन्य सभी छात्र यूक्रेन बार्डर पार कर चुके हैं
  • छात्र हंगरी, रोमानिया, पोलैंड के रास्ते बार्डर पार कर चुके हैं।

एक दिन पूर्व तक वापस लौटने वाले छात्र

  1. आस्था सिंह, बडेपुर हनुमानगंज
  2. राज प्रताप सिंह, निराला नगर लखनपुर शंकरगढ़
  3. किश्तीज कुमार सिंह, नसीबपुर अशोक नगर
  4. हर्ष विक्रम सिंह, प्रभु इन्क्लेव, चर्च लेन
  5. मो. अजहर, रसूलपुर काशीपुर
  6. शांतनु यादव, सरोज नगर
  7. श्रेयांश त्रिपाठी, महेंद्र नगर ट्रांसपोर्ट नगर
  8. मो. अरशद, मेवदन नगर पंचायत हंडिया
  9. सौरभ पांडेय, आवास विकास कालोनी झूंसी
  10. शुभी तिवारी, विनायक इन्क्लेव अशोक नगर
  11. अनमोल अहूजा, लूकरगंज
  12. शुभांश गिरि, मीरापुर