आर्यकुल कॉलेज में हुआ छात्र संघ चुनाव 2023-2024 का आगाज, विद्यार्थियों ने नामांकन किया दाखिल

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में छात्र संघ चुनाव 2023-2024 के लिए विद्यार्थियों ने नामांकन दाखिल किया। आर्यकुल कॉलेज के छात्र संघ चुनाव कॉलेज के सभी विद्यार्थियों को चार हाउस वल्लभी, नालंदा, तक्षशिला और उज्जैन में विभाजित कर कराया जाता है। इसमें कॉलेज के सभी विषयों डी.फार्मा, बी.फार्मा, एम.फार्मा, बी.कॉम, बीबीए, एमबीए, एम.कॉम,पीजी डिप्लोमा, बी.जे.एम.सी., एम.जे.एम.सी, बीएड और डीएलएड के छात्र व छात्राएं वाइस प्रेसिडेंट, कैप्टन एवं वाइस कैप्टन के लिए मैदान में उतरे थे।

आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने छात्र संघ चुनाव के बारे में बात करते हुए मीडिया को बताया कि कॉलेज में प्रत्येक वर्ष लोकतांत्रिक तरीके से छात्रसंघ का चुनाव कराया जाता है। आपको बता दें कि आर्यकुल कॉलेज में दो वाइस प्रेसिडेंट चुने जाते हैं। जिसमें एक छात्र और एक छात्रा होती है।

छात्र संघ चुनाव के नामांकन के दौरान चीफ रिटर्निंग ऑफिसर शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय ने चुनाव से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए कॉलेज परिषद में 4 नामांकन बूथ बनाए गए हैं।

नामांकन के दौरान विद्यार्थियों ने अपना आधार कार्ड और पिछले सत्र का अंक पत्र की फोटो कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर को जमा कर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखने को मिला। आर्यकुल कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान 4 नवंबर को कराया जाएगा और इसका परिणाम 6 नवंबर को घोषित होगा।