आर्यकुल कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस, सरदार वल्लभभाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि

# ## Education Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज में आज सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया गया। इस मौके पर आर्यकुल कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह, कॉलेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, उप रजिस्ट्रार हर्ष नारायण सिंह, फार्मेसी विभाग के एचओडी बी.के. सिंह, प्रबंधन – पत्रकारिता व शिक्षा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अंकिता अग्रवाल, और शिक्षा विभाग के एचओडी प्रणव पांडेय के साथ अन्य शिक्षक व स्टाफ ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान आर्यकुल कॉलेज में सरदार वल्लभभाई पटेल के असाधारण समर्पण को याद करने के लिए विशेष कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के छात्र व छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक व भाषण की मदद से सरदार पटेल के जीवन और उनके असाधारण कार्यों के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को अवगत कराया।

कार्यक्रम में उपस्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सशक्त सिंह ने विद्यार्थियों को एकता का संदेश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिबद्धता आज भी हमारा मार्गदर्शन करती है। उन्होंने आगे कहा कि देश के पहले गृह मंत्री के रूप में सरदार पटेल जी ने देश की आजादी के बाद भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

डॉ. सशक्त सिंह ने विद्यार्थियों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के मार्गदर्शन पर चलने और राष्ट्रीय एकता के प्रति क्रमबद्ध होने को भी कहा। वहीं, कॉलेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी ने विद्यार्थियों को बताया कि 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हो गया था लेकिन आजादी के बाद भारत में कई रियासतें थी। जिसे भारत में मिलाना था। ये जिम्मेदारी सरदार वल्लभ भाई पटेल को मिली और उन्होंने बहुत ही बखूबी से सभी रियासतों को भारत में जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने यह भी बताया कि भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए उन्हें भारत का ‘लौह पुरुष’ के रूप में जाना जाता है।

अंत में आर्यकुल कॉलेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी द्वारा उपस्थित सभी  शिक्षक, स्टाफ व छात्र-छात्राओं को राष्ट्र की अखण्डता की शपथ दिलाई और कॉलेज कैंपस में राष्ट्रीय एकता दिवस की परेड भी निकाली गई। जिसमें कॉलेज के समस्त शिक्षकगण, स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।