यूपी बोर्ड में नकल रोकने के कड़े इंतजाम, तीन लाख से ज्यादा छात्रों ने छोड़ा एग्जाम

# ## Education

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से 10वीं और 12वीं क्लास की परिक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. बोर्ड एग्जाम के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था. इस बार भी बोर्ड ने परीक्षा में नकल रोकने के लिए खासा इंतजाम किए हैं. बोर्ड की तरफ से एग्जाम सेंटरों से लेकर परीक्षा हॉल तक की रिकॉर्डिंग के इंतजाम किए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार पहले दिन परीक्षा में बड़ी संख्या छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे.

रिपोर्ट्स के अनुसार यूपी बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन दोनों पालियों में 3.33 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स अनुपस्थित रहे. बोर्ड के अनुसार परीक्षा को लेकर प्रदेश भर में 8265 केंद्र बनाए गए हैं. जहां सीसीटीवी कैमरे और वॉइस रिकॉर्डिंग की सुविधा से लेस हैं. साथ ही साथ केंद्रों पर कड़ा पहरा है.

परीक्षा के पहले दिन यानी गुरुवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की हिंदी, प्रारंभिक हिंदी और 12वीं क्लास की सैन्य विज्ञान की परीक्षा हुई. जबकि दूसरी पाली 10वीं की वाणिज्य व 12वीं की हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा हुई. प्रथम पाली में 29,43,786 परीक्षार्थियों में से 2,03,299 परीक्षार्थी और दूसरी पाली में 24,67,715 परीक्षार्थियों में से 1,30,242 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. कुल मिलाकर पहले दिन कुल 3,33,541 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे.

पुलिस का कड़ा पहरा

नकल रोकने के लिए संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जहां यूपी पुलिस की कड़ी निगरानी है. स्ट्रांग रूम व परीक्षा केंद्रों सहित विभिन्न प्रशासनिक स्तरों पर ऑनलाइन तरीके से निगरानी हो रही है. बोर्ड ने नकल पर नकेल कसने के लिए क्षेत्रीय केंद्रों के साथ-साथ लखनऊ में शिक्षा निदेशालय और प्रयागराज में माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय सहित प्रमुख प्रशासनिक कार्यालयों में कमांड और नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं.

परीक्षा में नकल की शिकायत करने के लिए बोर्ड ने एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर 18001805310 और 18001805312 व्हाट्सएप, ट्विटर और फेसबुक जैसे सूचना माध्यमों की भी व्यवस्था है.